जमुई: पिता रामविलास पासवान से एलजेपी की गद्दी संभालने के बाद चिराग पासवान पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आए. यहां नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान चिराग ने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के तमाम मुद्दों के साथ झारखंड में पार्टी के चुनाव लड़ने पर बड़ा खुलासा किया.
हमारी पार्टी सबसे युवा-चिराग
चिराग पासवान ने दावा किया है कि एलजेपी अब सबसे युवा पार्टी बन गई है. न केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष बल्कि प्रिंस राज के रूप में प्रदेश अध्यक्ष भी बिल्कुल युवा हैं. वहीं 6 में से 3 सांसद भी युवा हैं.
![jharkhand assembly election, झारखंड विधानसभा चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5030767_paswan.jpg)
कानून-व्यवस्था पर चिंता
एलजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सूबे में कानून-व्यवस्था को लेकर जरूर सवाल हैं. हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने भी अपनी बात रखी है. उम्मीद करते हैं कि आने वाले वक्त में स्थिति में बेहतर सुधार होगी.
![jharkhand assembly election, झारखंड विधानसभा चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5030767_chirag-paswan.jpg)
संगठन की मजबूती हमारा लक्ष्य
चिराग पासवान ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि आने वाले वक्त में बिहार और देशभर में पार्टी और संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होगी. पार्टी हित में अगर कोई कठोर फैसला भी लेना होगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा चुनाव लड़ने को तैयार, न्यायालय के फैसले का है इंतजार
'झारखंड में अकेले लड़ने को भी तैयार'
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने झारखंड में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हमारी कोशिश है कि बीजेपी के साथ सम्मानजनक समझौता हो जाए. लेकिन अगर किसी कारण ऐसा नहीं हो पाता है तो हम अकेले भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं. पिछले काफी समय से वहां हमारी तैयारी चल रही है.