ETV Bharat / city

Panchayat Election: चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 70 प्रतिशत वोटिंग - रांची की खबर

panchayat election in jharkhand
पंचायत चुनाव 2022
author img

By

Published : May 27, 2022, 6:57 AM IST

Updated : May 27, 2022, 3:55 PM IST

15:02 May 27

झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न. छिटपुट घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण हुआ, निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने दी जानकारी. चुनाव आयोग ने 70 प्रतिशत मतदान होने की बात कही है. मतदान के लिए कुल 15875 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 4744 अतिसंवेदनशील और 6785 संवेदनशील बूथ शामिल हैं. इस तरह से देखें तो करीब 90 फीसदी बूथ संवेदनशील थे जो बीते तीन चरणों के मतदान की अपेक्षा ज्यादा थे. अंतिम चरण में 11321 पदों के लिए मैदान में 35504 प्रत्याशी हैं.

13:56 May 27

1 बजे तक लगभग 55 फीसदी मतदान

पंचायत चुनाव का चौथा चरणः दोपहर 1 बजे तक राज्यभर में 55 प्रतिशत के करीब मतदान की संभावना. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने दी जानकारी.

13:38 May 27

बैलेट पेपर में बदला चुनाव चिन्ह

जामताड़ा के कुंडहीत प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य का बैलेट पेपर में चुनाव चिन्ह बदल गया. प्रत्याशियों ने लगाया आरोप. पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी फिर से चुनाव कराने की कर रहे मांग.

12:23 May 27

11 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान

पंचायत चुनाव का चौथा चरणः 11 बजे तक राज्यभर में 43 प्रतिशत मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने दी जानकारी.

10:55 May 27

एक निर्वाचनकर्मी की मौत

गुमला में मतदान के दौरान एक पोलिंग ऑफिसर महानंद कुमार की मौत हो गई है. पालकोट दक्षिणी के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 66 में वो चुनाव ड्यूटी पर तैनात थे. वाटरवेज डिवीजन गुमला में वो कार्यरत थे. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है.

10:50 May 27

देवघर में वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में उत्साह

panchayat election in jharkhand
मतदान करने पहुंची बुजुर्ग महिला

देवघर में चौथे और आखिरी चरण के मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक मतदान करने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचे. सुबह सात बजे वोटिंग का सिलसिला शुरू हुआ. सुबह से 9बजे तक करीब 20 फीसदी तक मतदान हुआ हैं. प्रशासन के दृष्टिकोण से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. अतिसंवेदनसील बूथ पर ड्रोन कैमरा से पैनी नजर रखी जा रही है. सुबह से मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा. ऐसे में बुजुर्ग मतदाताओं का जज्बा अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रहा है. कोई पुत्र की मदद से तो कोई लाठी के साथ पोलिग बूथ पर पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं की चहलकदमी सुबह से दिखने लगी. सारठ प्रखंड के सबेजोर पंचायत में बने बूथ पर 98 साल की कमला देवी अपनी लाठी के सहारे मतदान करने पहुंची. बताया कि वह कोई भी चुनाव हो मतदान करने जरूर जाती हैं.

10:47 May 27

चाईबासा में मतदान को लेकर उत्साह

panchayat election in jharkhand
चाईबासा में मतदान को लेकर उत्साह

त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन -2022 के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के चतुर्थ चरण में शामिल 4 प्रखंडों कुमारडुंगी (111), मझगांव (146), जगन्नाथपुर (195), हाटगम्हरीया (131) के कुल 583 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. युवा, बुजुर्ग और वृद्ध महिला, पुरुष सभी में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उत्साह है. जिले के चौथे चरण के तहत चारों प्रखंडों के समेकित रूप से ग्राम पंचायत के सदस्य के 167 पद, ग्राम पंचायत के मुखिया के 48 पद, पंचायत समिति सदस्य के 46 पद तथा जिला परिषद सदस्य के 6 पदों पर निर्वाचन के लिए कुल 2 लाख 11 हजार 814 मतदाताओं के द्वारा अपना मताधिकार का प्रयोग किया जाना है. जिले में मतदान को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पूरी तैयारी की गई. प्रखंडों में इस बार मतदाता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर लगी हुई है.

10:44 May 27

दुमका में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

panchayat election in jharkhand
दुमका में मतदान

दुमका के तीन प्रखंड जामा, जरमुंडी और सरैयाहाट में के 75 पंचायतों में आज मतदान कार्य चल रहा है. लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चरण में कुल पदों की संख्या 1103. आज कुल 3,24,024 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें महिला वोटर की संख्या 1, 58, 706 वहीं पुरुष वोटर 1,65,317 हैं. 926 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान कार्य शाम 3:00 बजे तक चलेगा. आज मुखिया के 75 पद, पंचायत समिति सदस्य के 93 और जिला परिषद के 9 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वार्ड सदस्य के कुल 926 पद हैंं जिसमें 393 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, वही 60 पद रिक्त रह गए हैं. आज के मतदान में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिला पुलिस बल के अलावा एसआईआरबी, जैक और एसएसबी के जवानों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है. वहीं चुनाव कार्य के लिए लगभग 5000 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. आज जिन तीन प्रखंडों में चुनाव हो रहे हैं, उनके वोटों की गिनती 31 मई को की जाएगी. इसके साथ 31 मई को ही 24 तारीख को भी हुए मतदान के मतों की गिनती होनी है. दुमका में इंजीनियरिंग कॉलेज और राजकीय पॉलिटेक्निक में स्ट्रांग रूम बनाया गया है यहीं पर मतगणना की जाएगी.

10:38 May 27

9 बजे तक 19 प्रतिशत मतदान

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में सुबह 09 बजे तक राज्यभर में 19 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने जानकारी दी है.

08:30 May 27

सिमडेगा में वोटिंग शुरू

सिमडेगा: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के चतुर्थ चरण में बानो एवं बांसजोर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में शांति पूर्ण मतदान शुरू हो चुका है. 213 मतदान केंद्रों में प्रातः 7 बजे से मतदान कार्य शुरू है. जिला कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पल पल की जानकारी ले रहे हैं.

08:29 May 27

गिरिडीह में मतदान शुरू

गिरिडीहः त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का चतुर्थ चरण का मतदान प्रारंभ हो चुका है. आज बगोदर प्रखंड अंतर्गत 22 पंचायतों के 315 मतदान केंद्र, डुमरी प्रखंड अन्तर्गत 37 पंचायतों के 452 मतदान केंद्र के अलावा पीरटांड़ प्रखंड अन्तर्गत 17 पंचायतों के 219 मतदान केन्द्र पर मतदाता अपने मतों का उपयोग कर रहें हैं. तीनों प्रखंडों में 76 मुखिया पद, 99 पंचायत समिति पद, 10 जिला परिषद पद एवं 986 वार्ड पार्षद के पद हैं. उग्रवाद प्रभावित बूथों पर भी मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है.

07:48 May 27

खूंटी में मतदान शुरू

खूंटी के नक्सल प्रभावित अड़की समेत खूंटी और मुरहू प्रखंड में मतदान शुरू. 606 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला 188060 मतदाता करेंगे. 505 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 71 सेक्टर और 919 क्लस्टर बनाए गए हैं, 25 कंपनी से अधिक पुलिस फोर्स जंगलों और बूथों में तैनात किए गए हैं

07:05 May 27

चौथे और अंतिम चरण की वोटिंग शुरू

राज्य में हो रहे चौथे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. वोटिंग दोपहर 3 बजे तक होगी. राज्य भर के 23 जिलों के 72 प्रखंडों में मतदान हो रहे हैं. रांची में रातू सहित पांच प्रखंडों में मतदान हो रहा है.

06:39 May 27

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान

रांची: पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण की वोटिंग आज होनी है. सरायकेला खरसांवा को छोड़कर राज्य के शेष सभी 23 जिलों में अंतिम चरण में वोटिंग होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. मतदान कर्मचारी अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड पंचायत चुनाव में पीएचडी प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत, लोगों का विकास करना है लक्ष्य

सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. दुर्गम एवं संवेदनशील इलाके में केंद्रीय बल की तैनाती रहेगी. इसके अलावा राज्य के सीमावर्ती इलाकों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है. अब तक हुए तीन चरणों के मतदान की अपेक्षा अंतिम चरण में सबसे ज्यादा पदों के लिए निर्वाचन होना है. जिस वजह से राज्य के सबसे ज्यादा हिस्सों में मतदाता अपनी भागीदारी निभाते हुए दिखेंगे. अब तक हुए तीन चरणों के मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद निर्वाचन आयोग को उम्मीद है कि अंतिम फेज में भी मतदान शांतिपूर्ण ही होगा.



90 फीसदी मतदान केंद्र हैं संवेदनशील: राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के मतदान के लिए कुल 15875 मतदान केंद्र बनाए हैं. जिसमें 4744 अतिसंवेदनशील और 6785 संवेदनशील बूथ शामिल हैं. इस तरह से देखें तो करीब 90 फीसदी बूथ संवेदनशील हैं जो बीते तीन चरणों के मतदान की अपेक्षा ज्यादा हैं. अंतिम चरण में 11321 पदों के लिए मतदान होगा जिसके लिए चुनाव मैदान में 35504 प्रत्याशी हैं. इनकी किस्मत का फैसला 58 लाख 16 हजार 987 मतदाता करेंगे. रांची की बात करें तो इस चरण में यहां पांच प्रखंडों में मतदान होगा. खलारी, बुढमू, चान्हो, मांडर और रातू में मतदान कराने के लिए गुरुवार सुबह से ही पोलिंग पार्टी मोरहाबादी से रवाना होते दिखे. मतदान कराने जा रहे निर्वाचनकर्मियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के कुल 6950 अभ्यर्थी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. वहीं 573 पद नामांकन नहीं होने की वजह से खाली रह गये हैं. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में राज्य निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है.

15:02 May 27

झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न. छिटपुट घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण हुआ, निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने दी जानकारी. चुनाव आयोग ने 70 प्रतिशत मतदान होने की बात कही है. मतदान के लिए कुल 15875 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 4744 अतिसंवेदनशील और 6785 संवेदनशील बूथ शामिल हैं. इस तरह से देखें तो करीब 90 फीसदी बूथ संवेदनशील थे जो बीते तीन चरणों के मतदान की अपेक्षा ज्यादा थे. अंतिम चरण में 11321 पदों के लिए मैदान में 35504 प्रत्याशी हैं.

13:56 May 27

1 बजे तक लगभग 55 फीसदी मतदान

पंचायत चुनाव का चौथा चरणः दोपहर 1 बजे तक राज्यभर में 55 प्रतिशत के करीब मतदान की संभावना. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने दी जानकारी.

13:38 May 27

बैलेट पेपर में बदला चुनाव चिन्ह

जामताड़ा के कुंडहीत प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य का बैलेट पेपर में चुनाव चिन्ह बदल गया. प्रत्याशियों ने लगाया आरोप. पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी फिर से चुनाव कराने की कर रहे मांग.

12:23 May 27

11 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान

पंचायत चुनाव का चौथा चरणः 11 बजे तक राज्यभर में 43 प्रतिशत मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने दी जानकारी.

10:55 May 27

एक निर्वाचनकर्मी की मौत

गुमला में मतदान के दौरान एक पोलिंग ऑफिसर महानंद कुमार की मौत हो गई है. पालकोट दक्षिणी के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 66 में वो चुनाव ड्यूटी पर तैनात थे. वाटरवेज डिवीजन गुमला में वो कार्यरत थे. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है.

10:50 May 27

देवघर में वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में उत्साह

panchayat election in jharkhand
मतदान करने पहुंची बुजुर्ग महिला

देवघर में चौथे और आखिरी चरण के मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक मतदान करने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचे. सुबह सात बजे वोटिंग का सिलसिला शुरू हुआ. सुबह से 9बजे तक करीब 20 फीसदी तक मतदान हुआ हैं. प्रशासन के दृष्टिकोण से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. अतिसंवेदनसील बूथ पर ड्रोन कैमरा से पैनी नजर रखी जा रही है. सुबह से मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा. ऐसे में बुजुर्ग मतदाताओं का जज्बा अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रहा है. कोई पुत्र की मदद से तो कोई लाठी के साथ पोलिग बूथ पर पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं की चहलकदमी सुबह से दिखने लगी. सारठ प्रखंड के सबेजोर पंचायत में बने बूथ पर 98 साल की कमला देवी अपनी लाठी के सहारे मतदान करने पहुंची. बताया कि वह कोई भी चुनाव हो मतदान करने जरूर जाती हैं.

10:47 May 27

चाईबासा में मतदान को लेकर उत्साह

panchayat election in jharkhand
चाईबासा में मतदान को लेकर उत्साह

त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन -2022 के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के चतुर्थ चरण में शामिल 4 प्रखंडों कुमारडुंगी (111), मझगांव (146), जगन्नाथपुर (195), हाटगम्हरीया (131) के कुल 583 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. युवा, बुजुर्ग और वृद्ध महिला, पुरुष सभी में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उत्साह है. जिले के चौथे चरण के तहत चारों प्रखंडों के समेकित रूप से ग्राम पंचायत के सदस्य के 167 पद, ग्राम पंचायत के मुखिया के 48 पद, पंचायत समिति सदस्य के 46 पद तथा जिला परिषद सदस्य के 6 पदों पर निर्वाचन के लिए कुल 2 लाख 11 हजार 814 मतदाताओं के द्वारा अपना मताधिकार का प्रयोग किया जाना है. जिले में मतदान को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पूरी तैयारी की गई. प्रखंडों में इस बार मतदाता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर लगी हुई है.

10:44 May 27

दुमका में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

panchayat election in jharkhand
दुमका में मतदान

दुमका के तीन प्रखंड जामा, जरमुंडी और सरैयाहाट में के 75 पंचायतों में आज मतदान कार्य चल रहा है. लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चरण में कुल पदों की संख्या 1103. आज कुल 3,24,024 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें महिला वोटर की संख्या 1, 58, 706 वहीं पुरुष वोटर 1,65,317 हैं. 926 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान कार्य शाम 3:00 बजे तक चलेगा. आज मुखिया के 75 पद, पंचायत समिति सदस्य के 93 और जिला परिषद के 9 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वार्ड सदस्य के कुल 926 पद हैंं जिसमें 393 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, वही 60 पद रिक्त रह गए हैं. आज के मतदान में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिला पुलिस बल के अलावा एसआईआरबी, जैक और एसएसबी के जवानों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है. वहीं चुनाव कार्य के लिए लगभग 5000 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. आज जिन तीन प्रखंडों में चुनाव हो रहे हैं, उनके वोटों की गिनती 31 मई को की जाएगी. इसके साथ 31 मई को ही 24 तारीख को भी हुए मतदान के मतों की गिनती होनी है. दुमका में इंजीनियरिंग कॉलेज और राजकीय पॉलिटेक्निक में स्ट्रांग रूम बनाया गया है यहीं पर मतगणना की जाएगी.

10:38 May 27

9 बजे तक 19 प्रतिशत मतदान

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में सुबह 09 बजे तक राज्यभर में 19 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने जानकारी दी है.

08:30 May 27

सिमडेगा में वोटिंग शुरू

सिमडेगा: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के चतुर्थ चरण में बानो एवं बांसजोर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में शांति पूर्ण मतदान शुरू हो चुका है. 213 मतदान केंद्रों में प्रातः 7 बजे से मतदान कार्य शुरू है. जिला कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पल पल की जानकारी ले रहे हैं.

08:29 May 27

गिरिडीह में मतदान शुरू

गिरिडीहः त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का चतुर्थ चरण का मतदान प्रारंभ हो चुका है. आज बगोदर प्रखंड अंतर्गत 22 पंचायतों के 315 मतदान केंद्र, डुमरी प्रखंड अन्तर्गत 37 पंचायतों के 452 मतदान केंद्र के अलावा पीरटांड़ प्रखंड अन्तर्गत 17 पंचायतों के 219 मतदान केन्द्र पर मतदाता अपने मतों का उपयोग कर रहें हैं. तीनों प्रखंडों में 76 मुखिया पद, 99 पंचायत समिति पद, 10 जिला परिषद पद एवं 986 वार्ड पार्षद के पद हैं. उग्रवाद प्रभावित बूथों पर भी मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है.

07:48 May 27

खूंटी में मतदान शुरू

खूंटी के नक्सल प्रभावित अड़की समेत खूंटी और मुरहू प्रखंड में मतदान शुरू. 606 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला 188060 मतदाता करेंगे. 505 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 71 सेक्टर और 919 क्लस्टर बनाए गए हैं, 25 कंपनी से अधिक पुलिस फोर्स जंगलों और बूथों में तैनात किए गए हैं

07:05 May 27

चौथे और अंतिम चरण की वोटिंग शुरू

राज्य में हो रहे चौथे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. वोटिंग दोपहर 3 बजे तक होगी. राज्य भर के 23 जिलों के 72 प्रखंडों में मतदान हो रहे हैं. रांची में रातू सहित पांच प्रखंडों में मतदान हो रहा है.

06:39 May 27

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान

रांची: पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण की वोटिंग आज होनी है. सरायकेला खरसांवा को छोड़कर राज्य के शेष सभी 23 जिलों में अंतिम चरण में वोटिंग होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. मतदान कर्मचारी अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड पंचायत चुनाव में पीएचडी प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत, लोगों का विकास करना है लक्ष्य

सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. दुर्गम एवं संवेदनशील इलाके में केंद्रीय बल की तैनाती रहेगी. इसके अलावा राज्य के सीमावर्ती इलाकों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है. अब तक हुए तीन चरणों के मतदान की अपेक्षा अंतिम चरण में सबसे ज्यादा पदों के लिए निर्वाचन होना है. जिस वजह से राज्य के सबसे ज्यादा हिस्सों में मतदाता अपनी भागीदारी निभाते हुए दिखेंगे. अब तक हुए तीन चरणों के मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद निर्वाचन आयोग को उम्मीद है कि अंतिम फेज में भी मतदान शांतिपूर्ण ही होगा.



90 फीसदी मतदान केंद्र हैं संवेदनशील: राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के मतदान के लिए कुल 15875 मतदान केंद्र बनाए हैं. जिसमें 4744 अतिसंवेदनशील और 6785 संवेदनशील बूथ शामिल हैं. इस तरह से देखें तो करीब 90 फीसदी बूथ संवेदनशील हैं जो बीते तीन चरणों के मतदान की अपेक्षा ज्यादा हैं. अंतिम चरण में 11321 पदों के लिए मतदान होगा जिसके लिए चुनाव मैदान में 35504 प्रत्याशी हैं. इनकी किस्मत का फैसला 58 लाख 16 हजार 987 मतदाता करेंगे. रांची की बात करें तो इस चरण में यहां पांच प्रखंडों में मतदान होगा. खलारी, बुढमू, चान्हो, मांडर और रातू में मतदान कराने के लिए गुरुवार सुबह से ही पोलिंग पार्टी मोरहाबादी से रवाना होते दिखे. मतदान कराने जा रहे निर्वाचनकर्मियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के कुल 6950 अभ्यर्थी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. वहीं 573 पद नामांकन नहीं होने की वजह से खाली रह गये हैं. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में राज्य निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है.

Last Updated : May 27, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.