ETV Bharat / city

LIVE UPDATES: सरकार ने जीता विश्वास प्रस्ताव, विपक्ष में नहीं पड़ा एक भी वोट, जानिए पल पल की जानकारी - झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र

jharkhand political crisis
jharkhand political crisis
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 7:58 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 2:27 PM IST

13:55 September 05

सीएम ने दिखाई विक्ट्री साइन

विश्वास मत हासिल करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन

बस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम अगल बगल बैठकर हुए रवाना, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी हैं बस में मौजूद. बस में सवार होते समय मुख्यमंत्री ने विक्ट्री साइन दिखाकर सदन में विश्वासमत हासिल किये जाने पर जताई खुशी.

13:13 September 05

सदन की कार्यवाही अगले सत्र तक के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही अगले सत्र तक के लिए स्थगित, स्पीकर को मिलाकर कुल 48 मत पक्ष में पड़े और विपक्ष में कोई भी मत नहीं पड़ा. सरयू राय, अमित यादव, माले विधायक विनोद सिंह विपक्ष के साथ वाक आउट किये थे. एनसीपी के एकमात्र विधायक कमलेश सिंह ने सरकार का वोटिंग में साथ निभाया.

13:11 September 05

हेमंत सरकार ने विश्वास मत प्राप्त, पक्ष में 47 और विपक्ष में शून्य

सदन में हेमंत सरकार ने विश्वास मत प्राप्त किया. प्रस्ताव के पक्ष में 47, विपक्ष में 0 मत प्राप्त हुए. सदन की कार्यवाही अगले सत्र तक के लिए स्थगित.

13:07 September 05

सदन में मत विभाजन की प्रक्रिया शुरू, विपक्ष का वॉक आउट

सदन में वोटिंग शुरू, स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने की घोषणा. मत विभाजन की घंटी बजी. सदन में मत विभाजन की प्रक्रिया शुरू, सदन से विपक्ष का वॉक आउट

13:05 September 05

मुख्यमंत्री का संबोधन कहा- सुखाड़ पर सरकार गंभीर है

मुख्यमंत्री का संबोधन, सुखाड़ पर सरकार गंभीर है, बहुत जल्द सुखाड़ पर एक बेहतर कार्य योजना लाने की तैयारी में सरकार है. इस पत्र के माध्यम से यह दिखाना चाहते हैं कि चोरी डकैती करने से काम नहीं चलेगा, विपक्ष खरीद-फरोख्त, यह वह लोग हैं जो मुंह में राम बगल में छुरी जैसे हैं. राज्यपाल को भी यही स्थिति स्पष्ट करना चाहिए कि राज्य के मुख्यमंत्री पर क्या आरोप लगे हैं और इसमें क्या फैसला हुआ है. विपक्ष को लड़ना है तो पीठ पीछे नहीं लड़े बल्कि सामने आकर लड़ाई लड़े.

12:59 September 05

विपक्ष के नेताओं को चुनौती

सांसद निशिकांत दूबे, कपिल मिश्रा और मनोज तिवारी के दुमका दौरे और देवघर घटना पर सीएम ने कसा तंज. विपक्ष के नेताओं से सीएम ने जमानत करा लेने की दी चुनौती.

12:58 September 05

स्थानीय नीति पर आगे बढ़ रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1932 के आधार पर स्थानीय नीति और ओबीसी 27 फीसदी आरक्षण पर सरकार आगे बढ रही है. विपक्ष केंद्र से इसे करवा कर ले आए.

12:55 September 05

रंग बदलते हैं बाबूलालः हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, कि इनके समरीलाल का क्या होगा. फर्जी सर्टिफिकेट लेकर विधायक बनकर सदन में बैठे हैं. कैसे कैसे रंग बदलते हैं बाबूलाल, यह जगजाहिर है. ये चाहते हैं दोनों हाथ में लडडू बने रहे. मुख्यमंत्री ने कहा ओबीसी का आरक्षण किसने झारखंड में घटाया है यह बाबूलाल बता दें. इनकी शाखाओं में जो ट्रेनिंग चलती है. उसमें कैसे आदिवासी पिछड़ों को बेवकूफ बनाया जाए इसका प्रशिक्षण दिया जाता है.

12:50 September 05

'हेमंत सोरेन डरने वाला नहीं'

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष को पता चल गया है कि 2024 में भी इनकी नहीं चलेगी. इन लोगों ने सर्वे कराया है. इसलिए सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. विपक्ष पर मुख्यमंत्री का आरोप, गृह युद्ध और दंगा करा कर चुनाव जीतना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा 25 अगस्त से राज्य का माहौल खराब किया जा रहा है. चुनाव आयोग कहता है कि हमने परामर्श राज्यपाल को भेजा दिया है. राज्यपाल कहते हैं कि दो तीन दिन में हम कोई निर्णय लेंगे. राज्यपाल राजभवन के पिछले दरवाजे से दिल्ली जाकर बैठे हुए हैं. हेमंत सोरेन डरने वाला नहीं है. शिबू सोरेन का बेटा है हेमंत सोरेन. सदन में विपक्ष का जमकर हंगामा, स्पीकर कर रहे हैं सदस्यों को शांत

12:46 September 05

विपक्ष पर तिरंगा बेचने का आरोप

आजादी के अमृत महोत्सव के बहाने विपक्ष पर सीएम ने तिरंगा बेचने का लगाया आरोप. मुख्यमंत्री ने कहा इन दिनों मैं मीडिया की खबरों, बड़े बड़े पत्रकारों के एडिटोरियल पर नजर रखता हूं, जो विपक्ष का बचाव करते हैं.

12:45 September 05

सदन में हंगामा

मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान विपक्ष का सदन में हंगामा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबोधन के दौरान विपक्ष के द्वारा की जा रहा है नारेबाजी.

12:44 September 05

सौभाग्य से हमारे शासनकाल में आया कोरोनाः हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना सौभाग्य से हमारी सरकार के समय आया. जो गरीब आदिवासी दलित को बचा लिये नहीं तो विपक्ष के सत्ता में होने पर पता नहीं इन गरीबों का क्या होता.

12:31 September 05

सदन में रखा गया विश्वास प्रस्ताव

मुख्यमंत्री की ओर से सदन में रखा गया विश्वास प्रस्ताव. सदन में मुख्यमंत्री का संबोधन शुरू. सरकार की ओर से दे रहे जवाब. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विपक्ष पर हमला. विश्वास प्रस्ताव को जरूर सुनिए, सदन छोड़कर मत जाइयेगा.

12:31 September 05

बन्ना गुप्ता भ्रष्ट मंत्रीः सरयू राय

विधायक सरयू राय ने बन्ना गुप्ता को कहा भ्रष्ट मंत्री. सरयू राय ने सदन में कहा कि सदन में भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ मैं प्रमाण देता हूं, इसके बाबजूद कार्रवाई नहीं होती. सरयू राय ने सदन में कहा- सरकार के पास अपार बहुमत है यह सरकार काम करे यही मैं कामना करता हूं.

12:25 September 05

विशेष सत्र क्योंः सुदेश महतो

सुदेश महतो ने कहा कि आज पूरा सदन नहीं बल्कि पूरा राज्य विशेष सत्र की ओर देखा है कि आखिर विशेष सत्र क्यों लाया गया है. क्योंकि हमलोगों कुछ जानकारी दी गई है. उसमें पूर्व के मानसून सत्र का ही एक दिन रह गया है. हम सदन के नेता से जानना चाहेंगे कि विश्वासमत लाने की जरूरत क्यों पड़ी. यह प्रक्रिया के तहत नहीं है, किसी ने सरकार के विश्वास पर सवाल ही नहीं खड़ा किया. ऐसे में मुझे लगता है कि अपने लोगों का विश्वास पाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्वास मत ला रहे हैं. गिनती उनके पक्ष में दिखती है पर चेहरा दूसरी बात कह रहा है.

12:23 September 05

हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग

हुसैनाबाद को विधायक कमलेश सिंह ने जिला बनाने की मांग की है.

12:22 September 05

संवैधानिक संस्थाओं का हो रहा दुरुपयोग

संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग की वजह से चुनी हुई सरकार को भी भागना पड़ रहा हैः विनोद सिंह, माले विधायक

12:10 September 05

बीजेपी पर आरोप

विधायक सुदिव्य कुमार सोनु ने कहा, आदिवासी-मूलवासी की सरकार को नहीं पचा पा रही है भाजपा. प्रदीप यादव का सदन में बयान, चार उपचुनाव में जनता ने भाजपा को लताड़ा है. 2014 में झाविमो के 6विधायक को कैसे भाजपा ने खरीदा, इसको लेकर बाबूलाल मरांडी का पत्र है हमारे पास.

11:33 September 05

भाजपा का सरकार पर आरोप

भाजपा नेता नीलकंठ सिंह मुंडा का संबोधन, कहा-हत्या, लूट और विधि व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर नहीं

11:27 September 05

सदन में उठा पलामू के महादलित बस्ती उजाड़ने का मामला

सदन में भाजपा विधायक राम चंद्र चंद्रवंशी ने उठाया पलामू के पांडू का मामला

11:24 September 05

सदन के अंदर भी ताकत दिखा रहे हैंः सीएम

मुख्यमंत्री ने सदन के अंदर कहा- हम सदन के बाहर भी अपनी ताकत दिखा रहे हैं. सदन के अंदर भी ताकत दिखा रहे है.

11:17 September 05

सदन की कार्यवाही शुरू

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू

11:12 September 05

सीएम पहुंचे विधानसभा

सीएम के साथ बस में सवार होकर विधानसभा पहुंचे यूपीए के विधायक

10:37 September 05

बीजेपी का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन

बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन

विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग दुमका और पलामू की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

10:36 September 05

विधानसभा के लिए निकले विधायक

सर्किट हाउस से बस में सवार होकर यूपीए के विधायक विधानसभा के लिए निकले

09:40 September 05

भाजपा विधायक दल की बैठक

भाजपा विधायक दल की बैठक

भाजपा विधायक दल की बैठक. बाबूलाल मरांडी सहित कई विधायक हैं बीजेपी कार्यालय में मौजूद, विशेष सत्र को लेकर बन रही है रणनीति.

09:33 September 05

विधानसभा जाने की तैयारी

सर्किट हाउस से यूपीए के सभी विधायक विधानसभा जाने की कर रहे तैयारी. सर्किट हाउस के अंदर मीडिया के जाने पर लगी रोक.

07:48 September 05

भाजपा विधायक दल की बैठक

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर आज भाजपा की बैठक होगी. यह बैठक सत्र से पहले 9 बजे से होगी. इससे पहले रविवार रात हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में सत्र को लेकर रणनीति फाइनल नहीं हो सकी थी.

07:37 September 05

विश्वास प्रस्ताव लाएगी सरकार

रांचीः झारखंड विधानसभा एक दिन का विशेष सत्र (special session of Jharkhand Assembly) आज बुलाया जा रहा है. सत्र के दौरान विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके अलावे जनसरोकार से जुड़े और भी कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी. विशेष सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष तैयारी हो चुकी है. वहीं सत्र के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

13:55 September 05

सीएम ने दिखाई विक्ट्री साइन

विश्वास मत हासिल करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन

बस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम अगल बगल बैठकर हुए रवाना, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी हैं बस में मौजूद. बस में सवार होते समय मुख्यमंत्री ने विक्ट्री साइन दिखाकर सदन में विश्वासमत हासिल किये जाने पर जताई खुशी.

13:13 September 05

सदन की कार्यवाही अगले सत्र तक के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही अगले सत्र तक के लिए स्थगित, स्पीकर को मिलाकर कुल 48 मत पक्ष में पड़े और विपक्ष में कोई भी मत नहीं पड़ा. सरयू राय, अमित यादव, माले विधायक विनोद सिंह विपक्ष के साथ वाक आउट किये थे. एनसीपी के एकमात्र विधायक कमलेश सिंह ने सरकार का वोटिंग में साथ निभाया.

13:11 September 05

हेमंत सरकार ने विश्वास मत प्राप्त, पक्ष में 47 और विपक्ष में शून्य

सदन में हेमंत सरकार ने विश्वास मत प्राप्त किया. प्रस्ताव के पक्ष में 47, विपक्ष में 0 मत प्राप्त हुए. सदन की कार्यवाही अगले सत्र तक के लिए स्थगित.

13:07 September 05

सदन में मत विभाजन की प्रक्रिया शुरू, विपक्ष का वॉक आउट

सदन में वोटिंग शुरू, स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने की घोषणा. मत विभाजन की घंटी बजी. सदन में मत विभाजन की प्रक्रिया शुरू, सदन से विपक्ष का वॉक आउट

13:05 September 05

मुख्यमंत्री का संबोधन कहा- सुखाड़ पर सरकार गंभीर है

मुख्यमंत्री का संबोधन, सुखाड़ पर सरकार गंभीर है, बहुत जल्द सुखाड़ पर एक बेहतर कार्य योजना लाने की तैयारी में सरकार है. इस पत्र के माध्यम से यह दिखाना चाहते हैं कि चोरी डकैती करने से काम नहीं चलेगा, विपक्ष खरीद-फरोख्त, यह वह लोग हैं जो मुंह में राम बगल में छुरी जैसे हैं. राज्यपाल को भी यही स्थिति स्पष्ट करना चाहिए कि राज्य के मुख्यमंत्री पर क्या आरोप लगे हैं और इसमें क्या फैसला हुआ है. विपक्ष को लड़ना है तो पीठ पीछे नहीं लड़े बल्कि सामने आकर लड़ाई लड़े.

12:59 September 05

विपक्ष के नेताओं को चुनौती

सांसद निशिकांत दूबे, कपिल मिश्रा और मनोज तिवारी के दुमका दौरे और देवघर घटना पर सीएम ने कसा तंज. विपक्ष के नेताओं से सीएम ने जमानत करा लेने की दी चुनौती.

12:58 September 05

स्थानीय नीति पर आगे बढ़ रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1932 के आधार पर स्थानीय नीति और ओबीसी 27 फीसदी आरक्षण पर सरकार आगे बढ रही है. विपक्ष केंद्र से इसे करवा कर ले आए.

12:55 September 05

रंग बदलते हैं बाबूलालः हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, कि इनके समरीलाल का क्या होगा. फर्जी सर्टिफिकेट लेकर विधायक बनकर सदन में बैठे हैं. कैसे कैसे रंग बदलते हैं बाबूलाल, यह जगजाहिर है. ये चाहते हैं दोनों हाथ में लडडू बने रहे. मुख्यमंत्री ने कहा ओबीसी का आरक्षण किसने झारखंड में घटाया है यह बाबूलाल बता दें. इनकी शाखाओं में जो ट्रेनिंग चलती है. उसमें कैसे आदिवासी पिछड़ों को बेवकूफ बनाया जाए इसका प्रशिक्षण दिया जाता है.

12:50 September 05

'हेमंत सोरेन डरने वाला नहीं'

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष को पता चल गया है कि 2024 में भी इनकी नहीं चलेगी. इन लोगों ने सर्वे कराया है. इसलिए सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. विपक्ष पर मुख्यमंत्री का आरोप, गृह युद्ध और दंगा करा कर चुनाव जीतना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा 25 अगस्त से राज्य का माहौल खराब किया जा रहा है. चुनाव आयोग कहता है कि हमने परामर्श राज्यपाल को भेजा दिया है. राज्यपाल कहते हैं कि दो तीन दिन में हम कोई निर्णय लेंगे. राज्यपाल राजभवन के पिछले दरवाजे से दिल्ली जाकर बैठे हुए हैं. हेमंत सोरेन डरने वाला नहीं है. शिबू सोरेन का बेटा है हेमंत सोरेन. सदन में विपक्ष का जमकर हंगामा, स्पीकर कर रहे हैं सदस्यों को शांत

12:46 September 05

विपक्ष पर तिरंगा बेचने का आरोप

आजादी के अमृत महोत्सव के बहाने विपक्ष पर सीएम ने तिरंगा बेचने का लगाया आरोप. मुख्यमंत्री ने कहा इन दिनों मैं मीडिया की खबरों, बड़े बड़े पत्रकारों के एडिटोरियल पर नजर रखता हूं, जो विपक्ष का बचाव करते हैं.

12:45 September 05

सदन में हंगामा

मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान विपक्ष का सदन में हंगामा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबोधन के दौरान विपक्ष के द्वारा की जा रहा है नारेबाजी.

12:44 September 05

सौभाग्य से हमारे शासनकाल में आया कोरोनाः हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना सौभाग्य से हमारी सरकार के समय आया. जो गरीब आदिवासी दलित को बचा लिये नहीं तो विपक्ष के सत्ता में होने पर पता नहीं इन गरीबों का क्या होता.

12:31 September 05

सदन में रखा गया विश्वास प्रस्ताव

मुख्यमंत्री की ओर से सदन में रखा गया विश्वास प्रस्ताव. सदन में मुख्यमंत्री का संबोधन शुरू. सरकार की ओर से दे रहे जवाब. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विपक्ष पर हमला. विश्वास प्रस्ताव को जरूर सुनिए, सदन छोड़कर मत जाइयेगा.

12:31 September 05

बन्ना गुप्ता भ्रष्ट मंत्रीः सरयू राय

विधायक सरयू राय ने बन्ना गुप्ता को कहा भ्रष्ट मंत्री. सरयू राय ने सदन में कहा कि सदन में भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ मैं प्रमाण देता हूं, इसके बाबजूद कार्रवाई नहीं होती. सरयू राय ने सदन में कहा- सरकार के पास अपार बहुमत है यह सरकार काम करे यही मैं कामना करता हूं.

12:25 September 05

विशेष सत्र क्योंः सुदेश महतो

सुदेश महतो ने कहा कि आज पूरा सदन नहीं बल्कि पूरा राज्य विशेष सत्र की ओर देखा है कि आखिर विशेष सत्र क्यों लाया गया है. क्योंकि हमलोगों कुछ जानकारी दी गई है. उसमें पूर्व के मानसून सत्र का ही एक दिन रह गया है. हम सदन के नेता से जानना चाहेंगे कि विश्वासमत लाने की जरूरत क्यों पड़ी. यह प्रक्रिया के तहत नहीं है, किसी ने सरकार के विश्वास पर सवाल ही नहीं खड़ा किया. ऐसे में मुझे लगता है कि अपने लोगों का विश्वास पाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्वास मत ला रहे हैं. गिनती उनके पक्ष में दिखती है पर चेहरा दूसरी बात कह रहा है.

12:23 September 05

हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग

हुसैनाबाद को विधायक कमलेश सिंह ने जिला बनाने की मांग की है.

12:22 September 05

संवैधानिक संस्थाओं का हो रहा दुरुपयोग

संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग की वजह से चुनी हुई सरकार को भी भागना पड़ रहा हैः विनोद सिंह, माले विधायक

12:10 September 05

बीजेपी पर आरोप

विधायक सुदिव्य कुमार सोनु ने कहा, आदिवासी-मूलवासी की सरकार को नहीं पचा पा रही है भाजपा. प्रदीप यादव का सदन में बयान, चार उपचुनाव में जनता ने भाजपा को लताड़ा है. 2014 में झाविमो के 6विधायक को कैसे भाजपा ने खरीदा, इसको लेकर बाबूलाल मरांडी का पत्र है हमारे पास.

11:33 September 05

भाजपा का सरकार पर आरोप

भाजपा नेता नीलकंठ सिंह मुंडा का संबोधन, कहा-हत्या, लूट और विधि व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर नहीं

11:27 September 05

सदन में उठा पलामू के महादलित बस्ती उजाड़ने का मामला

सदन में भाजपा विधायक राम चंद्र चंद्रवंशी ने उठाया पलामू के पांडू का मामला

11:24 September 05

सदन के अंदर भी ताकत दिखा रहे हैंः सीएम

मुख्यमंत्री ने सदन के अंदर कहा- हम सदन के बाहर भी अपनी ताकत दिखा रहे हैं. सदन के अंदर भी ताकत दिखा रहे है.

11:17 September 05

सदन की कार्यवाही शुरू

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू

11:12 September 05

सीएम पहुंचे विधानसभा

सीएम के साथ बस में सवार होकर विधानसभा पहुंचे यूपीए के विधायक

10:37 September 05

बीजेपी का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन

बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन

विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग दुमका और पलामू की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

10:36 September 05

विधानसभा के लिए निकले विधायक

सर्किट हाउस से बस में सवार होकर यूपीए के विधायक विधानसभा के लिए निकले

09:40 September 05

भाजपा विधायक दल की बैठक

भाजपा विधायक दल की बैठक

भाजपा विधायक दल की बैठक. बाबूलाल मरांडी सहित कई विधायक हैं बीजेपी कार्यालय में मौजूद, विशेष सत्र को लेकर बन रही है रणनीति.

09:33 September 05

विधानसभा जाने की तैयारी

सर्किट हाउस से यूपीए के सभी विधायक विधानसभा जाने की कर रहे तैयारी. सर्किट हाउस के अंदर मीडिया के जाने पर लगी रोक.

07:48 September 05

भाजपा विधायक दल की बैठक

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर आज भाजपा की बैठक होगी. यह बैठक सत्र से पहले 9 बजे से होगी. इससे पहले रविवार रात हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में सत्र को लेकर रणनीति फाइनल नहीं हो सकी थी.

07:37 September 05

विश्वास प्रस्ताव लाएगी सरकार

रांचीः झारखंड विधानसभा एक दिन का विशेष सत्र (special session of Jharkhand Assembly) आज बुलाया जा रहा है. सत्र के दौरान विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके अलावे जनसरोकार से जुड़े और भी कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी. विशेष सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष तैयारी हो चुकी है. वहीं सत्र के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Sep 5, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.