ETV Bharat / city

झारखंड में शनिवार को मिले 20 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल मरीजों की संख्या पहुंची 350 - corona live update

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,30,586 पार कर गई है. देश में 72,726 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 54,001 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 3,851 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना मरीज
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:29 AM IST

Updated : May 24, 2020, 9:48 AM IST

रांची: राज्य में शनिवार को भी 20 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए. 20 नए मामले मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 350 हो चुकी है. 13 मरीज रिम्स के टेस्टिंग लैब से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, तो वहीं 3 मरीज एमजीएम अस्पताल के टेस्टिंग लैब से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य में एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 73,039 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जबकि 2,25,650 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. बता दें कि 346 लोगों में 158 लोग ऐसे हैं जो सरकार की पहल से पिछले दिनों बाहर के राज्यों से झारखंड लाए गए हैं. 184 लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में जारी है और 136 लोग अभी तक ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
रांची1149102
गढ़वा4703
हजारीबाग4103
पूर्वी सिंहभूम20
कोडरमा2601 01
गिरिडीह1601
पलामू1515
बोकारो150901
रामगढ़06
देवघर0505
लातेहार04
सरायकेला04
पश्चिमी सिंहभूम04
गुमला10
सिमडेगा0702
जामताड़ा0202
दुमका0202
लोहरदगा02
चतरा02
गोड्डा0101
धनबाद0702
कुल2135013604
Note: राज्य में अभी कुल 217 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: राज्य में शनिवार को भी 20 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए. 20 नए मामले मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 350 हो चुकी है. 13 मरीज रिम्स के टेस्टिंग लैब से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, तो वहीं 3 मरीज एमजीएम अस्पताल के टेस्टिंग लैब से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य में एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 73,039 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जबकि 2,25,650 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. बता दें कि 346 लोगों में 158 लोग ऐसे हैं जो सरकार की पहल से पिछले दिनों बाहर के राज्यों से झारखंड लाए गए हैं. 184 लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में जारी है और 136 लोग अभी तक ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
रांची1149102
गढ़वा4703
हजारीबाग4103
पूर्वी सिंहभूम20
कोडरमा2601 01
गिरिडीह1601
पलामू1515
बोकारो150901
रामगढ़06
देवघर0505
लातेहार04
सरायकेला04
पश्चिमी सिंहभूम04
गुमला10
सिमडेगा0702
जामताड़ा0202
दुमका0202
लोहरदगा02
चतरा02
गोड्डा0101
धनबाद0702
कुल2135013604
Note: राज्य में अभी कुल 217 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : May 24, 2020, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.