ETV Bharat / city

झारखंड में एक दिन में कोरोना ने ली 4 लोगों की जान, राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2747

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 8:04 AM IST

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,72,637 के पार कर गई है. देश में 2,44,667 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 4,08,625 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 19,279 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना वायरस

रांची: झारखंड में शनिवार को कोरोना के 4 और मरीजों की मौत हो गई. मृतकों में साहिबगंज, खूंटी का एक-एक और जमशेदपुर के 2 मरीज शामिल हैं. जमशेदपुर के मरीज की मौत टीएमएच में जबकि खूंटी और साहिबगंज के मरीजों की मौत रिम्स के कोविड वार्ड में हुई है. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. वहीं शनिवार को राज्य में 44 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. नए मरीजों में बोकारो से 01, देवघर से 02, धनबाद से 04, पूर्वी सिंहभूम से 21, गिरीडीह से 01, हजारीबाग से 02, लोहरदगा से 01, पाकुड़ से 01, पलामू से 03, रांची से 06, सराईकेला से 02 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों के कुल आंकड़े 2739 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- ना यह वन का उपज है और ना ही कृषि उत्पाद, झारखंड के इस व्यंजन में है मिनरल्स भरपूर

बता दें कि शनिवार को 2,768 लोगों की सैंपल का जांच किया गया, जिसमें से 2,732 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं अब तक झारखंड में कुल 15,1879 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. जिसमें से 46,599 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो वहीं अब तक 27,8671 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 74.29 % है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.65% है.

खुशखबरी भी है!

राज्य में रविवार को 34 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2035 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 686 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2084 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो493402
चतरा5448
देवघर4935
धनबाद183122
दुमका1307
पूर्वी सिंहभूम47824502
गढ़वा11197
गिरिडीह1038002
गोड्डा1108
गुमला1198101
हजारीबाग20216803
जामताड़ा2828
खूंटी312701
कोडरमा19415101
लातेहार5953
लोहरदगा6045
पाकुड़3430
पलामू6659
रामगढ़122115
रांची26016704
साहिबगंज160302
सरायकेला8035
सिमडेगा35334801
पश्चिमी सिंहभूम6148
कुल2747203519
Note: राज्य में अभी कुल 712 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में शनिवार को कोरोना के 4 और मरीजों की मौत हो गई. मृतकों में साहिबगंज, खूंटी का एक-एक और जमशेदपुर के 2 मरीज शामिल हैं. जमशेदपुर के मरीज की मौत टीएमएच में जबकि खूंटी और साहिबगंज के मरीजों की मौत रिम्स के कोविड वार्ड में हुई है. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. वहीं शनिवार को राज्य में 44 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. नए मरीजों में बोकारो से 01, देवघर से 02, धनबाद से 04, पूर्वी सिंहभूम से 21, गिरीडीह से 01, हजारीबाग से 02, लोहरदगा से 01, पाकुड़ से 01, पलामू से 03, रांची से 06, सराईकेला से 02 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों के कुल आंकड़े 2739 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- ना यह वन का उपज है और ना ही कृषि उत्पाद, झारखंड के इस व्यंजन में है मिनरल्स भरपूर

बता दें कि शनिवार को 2,768 लोगों की सैंपल का जांच किया गया, जिसमें से 2,732 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं अब तक झारखंड में कुल 15,1879 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. जिसमें से 46,599 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो वहीं अब तक 27,8671 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 74.29 % है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.65% है.

खुशखबरी भी है!

राज्य में रविवार को 34 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2035 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 686 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2084 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो493402
चतरा5448
देवघर4935
धनबाद183122
दुमका1307
पूर्वी सिंहभूम47824502
गढ़वा11197
गिरिडीह1038002
गोड्डा1108
गुमला1198101
हजारीबाग20216803
जामताड़ा2828
खूंटी312701
कोडरमा19415101
लातेहार5953
लोहरदगा6045
पाकुड़3430
पलामू6659
रामगढ़122115
रांची26016704
साहिबगंज160302
सरायकेला8035
सिमडेगा35334801
पश्चिमी सिंहभूम6148
कुल2747203519
Note: राज्य में अभी कुल 712 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 5, 2020, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.