ETV Bharat / city

झारखंड में रविवार को मिले 44 कोरोना मरीज, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 2386 - झारखंड में कोरोना वायरस से मौत

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5,47,064 के पार कर गई है. देश में 2,09,612 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 3,20,934 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 16,462 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 1:25 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले की पुष्टि हुई. इसके बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2386 हो गई है. रविवार को धनबाद से 20, बोकारो से 01, पूर्वी सिंहभूम से 04, गढ़वा से 04, गिरिडीह से 04, हजारीबाग से 02, कोडरमा से 02, लोहरदगा से 02, पश्चिमी सिंहभूम से 1, रांची से 01, सरायकेला से 02 और सिमडेगा से 01 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें- यहां रविवार को काम नहीं करते हैं मवेशी, वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा

खुशखबरी भी है...

राज्य में रविवार को 69 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 1793 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 559 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 1950 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो452702
चतरा4739
देवघर4120
धनबाद151109
दुमका0704
पूर्वी सिंहभूम370214
गढ़वा10197
गिरिडीह916601
गोड्डा0908
गुमला1176801
हजारीबाग19113502
जामताड़ा2820
खूंटी2823
कोडरमा17513801
लातेहार5448
लोहरदगा5544
पाकुड़3130
पलामू5148
रामगढ़120112
रांची20715904
साहिबगंज0803
सरायकेला5132
सिमडेगा35030201
पश्चिमी सिंहभूम5837
कुल2386179314
Note: राज्य में अभी कुल 593 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले की पुष्टि हुई. इसके बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2386 हो गई है. रविवार को धनबाद से 20, बोकारो से 01, पूर्वी सिंहभूम से 04, गढ़वा से 04, गिरिडीह से 04, हजारीबाग से 02, कोडरमा से 02, लोहरदगा से 02, पश्चिमी सिंहभूम से 1, रांची से 01, सरायकेला से 02 और सिमडेगा से 01 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें- यहां रविवार को काम नहीं करते हैं मवेशी, वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा

खुशखबरी भी है...

राज्य में रविवार को 69 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 1793 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 559 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 1950 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो452702
चतरा4739
देवघर4120
धनबाद151109
दुमका0704
पूर्वी सिंहभूम370214
गढ़वा10197
गिरिडीह916601
गोड्डा0908
गुमला1176801
हजारीबाग19113502
जामताड़ा2820
खूंटी2823
कोडरमा17513801
लातेहार5448
लोहरदगा5544
पाकुड़3130
पलामू5148
रामगढ़120112
रांची20715904
साहिबगंज0803
सरायकेला5132
सिमडेगा35030201
पश्चिमी सिंहभूम5837
कुल2386179314
Note: राज्य में अभी कुल 593 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jun 29, 2020, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.