ETV Bharat / city

झारखंड में अब तक 5,399 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 48 लोगों की हुई मौत

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,53,566 के पार कर गई है. देश में 3,64,403 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 6,62,302 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 26,468 मरीजों की मौत हो चुकी है.

live updates of corona patients in Jharkhand on 19th July
कोरोना ट्रेकर
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 12:18 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 11:36 AM IST

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार को राज्य में 289 मरीज पाए गए. वहीं 79 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. प्रदेश में 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2695 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 5,399 हो गए हैं. इनमें कुल 2656 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 31 मौत इसी महीने हुई है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की चपेट में 179 पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय ने जारी की लिस्ट

बता दें कि शनिवार को 4046 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई. झारखंड में अब तक कुल 2,12,552 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 49.32% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.89% हो गई है.

शनिवार को 79 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में शनिवार को 79 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2656 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल, झारखंड में 2695 एक्टिव कोरोना केस हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो1174502
चतरा21985
देवघर1085601
धनबाद35618409
दुमका3718
पूर्वी सिंहभूम83034907
गढ़वा24297
गिरिडीह2119604
गोड्डा36802
गुमला1509801
हजारीबाग39220105
जामताड़ा4229
खूंटी433101
कोडरमा34820902
लातेहार20766
लोहरदगा13558
पाकुड़11543
पलामू116100
रामगढ़24213701
रांची72724309
साहिबगंज902002
सरायकेला11867
सिमडेगा38735801
पश्चिमी सिंहभूम1316401
कुल5,3992,65648
Note: राज्य में अभी कुल 2,695 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार को राज्य में 289 मरीज पाए गए. वहीं 79 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. प्रदेश में 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2695 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 5,399 हो गए हैं. इनमें कुल 2656 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 31 मौत इसी महीने हुई है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की चपेट में 179 पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय ने जारी की लिस्ट

बता दें कि शनिवार को 4046 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई. झारखंड में अब तक कुल 2,12,552 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 49.32% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.89% हो गई है.

शनिवार को 79 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में शनिवार को 79 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2656 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल, झारखंड में 2695 एक्टिव कोरोना केस हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो1174502
चतरा21985
देवघर1085601
धनबाद35618409
दुमका3718
पूर्वी सिंहभूम83034907
गढ़वा24297
गिरिडीह2119604
गोड्डा36802
गुमला1509801
हजारीबाग39220105
जामताड़ा4229
खूंटी433101
कोडरमा34820902
लातेहार20766
लोहरदगा13558
पाकुड़11543
पलामू116100
रामगढ़24213701
रांची72724309
साहिबगंज902002
सरायकेला11867
सिमडेगा38735801
पश्चिमी सिंहभूम1316401
कुल5,3992,65648
Note: राज्य में अभी कुल 2,695 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 19, 2020, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.