रांची: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को कोरोना के 7 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 172 हो गई है. मंगलवार को मिलनेवाले मरीजों में हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ के से 6 मरीज मिले हैं. जबकि एक और मरीज रांची के अरगोड़ा से मिला है, जो वेल्लोर से लौटा है. हजारीबाग से लौटने वाले सभी मजदूर मुंबई से लौटे हैं.
हजारीबाग में मरीजों की संख्या हुई 10
वहीं, मंगलवार को ही जमशेदपुर में दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. दोनों मामला पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्र चाकुलिया से सामने आए हैं. साथ ही गिरिडीह से एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इस तरह गिरिडीह में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गई है. साथ ही हजारीबाग में कुल मरीजों की संख्या 10 हो गई है.
राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 172
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि रांची में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह हिंदपीढ़ी का ही रहनेवाला है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है.
विभिन्न जिलों में मरीजों की संख्या
- रांची - 96
- बोकारो - 10
- जमशेदपुर- 02
- हजारीबाग- 10
- पलामू - 08
- धनबाद- 04
- देवघर- 04
- सिमडेगा- 02
- कोडरमा- 03
- गिरिडीह- 05
- गढ़वा- 23
- जामताड़ा- 02
- गोड्डा- 01
- दुमका- 02