रांची: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को जमशेदपुर में दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. दोनों मामला पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्र चाकुलिया से सामने आए हैं. वहीं मंगलवार शाम को गिरिडीह से एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इस तरह गिरिडीह में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गई है.
जमशेदपुर में दो मरीज मिले
वहीं, सोमवार को देर शाम एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इससे पहले भी राजधानी के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से भी एक मरीज की पुष्टि की गई थी. अब तक राज्य में कुल मरीजों की संख्या 165 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर में कोई मामला नहीं था, लेकिन अचानक से दो मरीजों की पुष्टि हुई है.
गिरिडीह में छह मरीज
वहीं, रविवार की देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट में गिरिडीह के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. तीनों मरीज में से एक बिरनी प्रखंड के शाखाबारा पंचायत के गराइडीह और एक केंदुआ गांव का है, जबकि तीसरा मरीज जमुआ प्रखंड के मंझलीटांड़ का है. वहीं सोमवार देर शाम गिरिडीह से एक और मरीज मिला और अब मंगलवार को भी एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 165
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि रांची में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह हिंदपीढ़ी का ही रहनेवाला है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है.
विभिन्न जिलों में मरीजों की संख्या
- रांची - 94
- बोकारो - 10
- जमशेदपुर- 02
- हजारीबाग- 04
- पलामू - 08
- धनबाद- 04
- देवघर- 04
- सिमडेगा- 02
- कोडरमा- 03
- गिरिडीह- 06
- गढ़वा- 23
- जामताड़ा- 02
- गोड्डा- 01
- दुमका- 02