ETV Bharat / city

झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 113, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1223 की गई जान

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 37776 हो गई है. इनमें से 26535 लोगों का इलाज चल रहा है. कुल संक्रमितों में से 10017 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. देश में संक्रमण के कारण 1223 लोगों की मौत हुई है.

corona patient in jharkhand, झारखंड में कोरोना मरीज, कोरोना मरीज की संख्या, number of corona patient, live corona updates,  कोरोना लाइव, updates of corona patient, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 2, 2020, 9:05 AM IST

Updated : May 2, 2020, 8:44 PM IST

रांची: राजधानी रांची में कोरोना के दो और पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 113 पहुंच गई है. एक मरीज रांची के हिंदपीढ़ी का और दूसरा मरीज पुंदाग का रहने वाला है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 113 हो गई है. इसके साथ ही रांची में कुल मरीजों की संख्या 83 हो गई है.

विभिन्न जिलों में मरीजों की संख्या

  • रांची - 83
  • बोकारो - 10
  • हजारीबाग- 03
  • पलामू - 03
  • धनबाद- 02
  • देवघर- 02
  • सिमडेगा- 02
  • कोडरमा- 01
  • गिरिडीह- 01
  • गढ़वा- 03
  • जामताड़ा- 02
  • गोड्डा- 01

रांची: राजधानी रांची में कोरोना के दो और पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 113 पहुंच गई है. एक मरीज रांची के हिंदपीढ़ी का और दूसरा मरीज पुंदाग का रहने वाला है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 113 हो गई है. इसके साथ ही रांची में कुल मरीजों की संख्या 83 हो गई है.

विभिन्न जिलों में मरीजों की संख्या

  • रांची - 83
  • बोकारो - 10
  • हजारीबाग- 03
  • पलामू - 03
  • धनबाद- 02
  • देवघर- 02
  • सिमडेगा- 02
  • कोडरमा- 01
  • गिरिडीह- 01
  • गढ़वा- 03
  • जामताड़ा- 02
  • गोड्डा- 01
Last Updated : May 2, 2020, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.