ETV Bharat / city

झारखंड के कितने माननीय हैं दागदार, देखिए पूरी लिस्ट - List of tainted MLAs

झारखंड में दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामले के लिए स्पीडी अनुसंधान और ट्राइल को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों के खिलाफ लंबित मामले की डे-टु-डे सुनवाई करने का आदेश दिया है. कुछ महीने में झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में दागी विधायकों पर टिकट का खतरा मंडराने लगा है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 3:47 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 6:37 PM IST

रांचीः झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है और ऐसे में एक बार फिर से दागी विधायकों के मामले पर चर्चा शुरू हो गई है. झारखंड हाई कोर्ट में दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामले को लेकर सुनवाई लगातार चल रही है. दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामले के लिए स्पीडी अनुसंधान और ट्राइल को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है.

जानकारी देते हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार

डे-टू-डे सुनवाई करने का आदेश
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों के खिलाफ लंबित मामले की डे-टु-डे सुनवाई करने का आदेश दिया है. समय सीमा के अंदर सुनवाई पूरी करने का भी निर्देश दिया गया है. इस मामले मे झारखंड हाई कोर्ट ने पहले भी राज्य सरकार से जवाब मांगा था. जिसमें कहा गया था कि किन-किन विधायकों के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं, किन-किन मामलों में अनुसंधान पूरा हो गया है, कितने में ट्रायल चल रहा है, किन मामलों में ट्रायल पूरा हो गया है.

49 विधायकों पर मामले दर्ज
अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड अगेंस्ट करप्शन ने 2015 में जनहित याचिका दायर की. जिसमें बताया गया कि 24 जिलों और दो रेल थाना मिलाकर 49 एमएलए के खिलाफ 118 मामले दर्ज हैं.

दागी उम्मीदवारों को टिकट न देने की मांग
जन जागरूकता के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली संस्था जनसभा ने सभी राजनीतिक पार्टियों से दागी उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने की अपील की है. जनसभा के अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार ने एडीआर की रिपोर्ट के आधार पर दागी विधायकों की सूची जारी की है. उन्होंने बताया कि दागी उम्मीदवारों को चुनाव में भाग लेने से रोकने के लिए 2009 से प्रयास कर रहा हूं. चुनाव में भाग ले रहे हैं.

ये भई पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 35 सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी, संथाल की 7 सीट पर नजर: रामेश्वर उरांव

दागी विधायकों की लिस्ट

विधायक विधानसभा क्षेत्र दल केस दर्ज
नवीन जायसवाल हटिया(रांची) बीजेपी 1
अमित महतो सिल्ली (रांची) जेएमएम 3
सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम(पूर्वी सिंहभूम) बीजेपी 1
जानकी यादव बरकट्ठा(कोडरमा ) बीजेपी 1
एनोस एक्का कोलेबिरा (सिमडेगा) झारखंड पार्टी 4
शशि भूषण सामड चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) जेएमएम 1
हेमंत सोरेन बरहैट(साहिबगंज) जेएमएम 4
साधु चरण महतो ईचागढ़(पश्चिमी सिंहभूम) बीजेपी 2
सुधा चौधरी छतरपुर (पलामू) जदयू 1
देवेंद्र कुमार सिंह पांकी (पलामू) कांग्रेस 1
कुशवाहा शिवपूजन मेहता हुसैनाबाद (पलामू) बसपा 3
भानु प्रताप शाही भवनाथपुर(गढ़वा) नवजवान संघर्ष मोर्चा 1
निर्मला देवी बड़कागांव(हजारीबाग) कांग्रेस 9
योगेंद्र साव महतो बड़कागांव(हजारीबाग) कांग्रेस 1
राजकुमार यादव राजधनवार(गिरिडीह) भाकपा माले 1
गणेश गंझू सिमरिया(चतरा) बीजेपी 1
ढुल्लू महतो बाघमारा(धनबाद) बीजेपी 2
संजीव सिंह झरिया(धनबाद) बीजेपी 1
जगरनाथ महतो डुमरी( गिरिडीह) जेएमएम 1
सीता सोरेन जामा(दुमका) जेएमएम 1
लुईस मरांडी दुमका(दुमका) बीजेपी 1
इरफान अंसारी जामताड़ा(जामताड़ा) कांग्रेस 1
सत्यानंद झा बतूल नाला(दुमका) बीजेपी 1
विष्णु भैया जामताड़ा(जामताड़ा) बीजेपी 1
राज पालिवार मधुपुर(देवघऱ) बीजेपी 1
रणधीर सिंह सारठ(देवघर) बीजेपी 1
नारायण दास देवघर(देवघर) बीजेपी 1
प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट(गोड्डा) जेवीएम 7
ताला मरांडी बोरियो(साहिबगंज) जेएमएम 1
अशोक कुमार भगत महगामा(गोड्डा) झारखंड पार्टी 2

रांचीः झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है और ऐसे में एक बार फिर से दागी विधायकों के मामले पर चर्चा शुरू हो गई है. झारखंड हाई कोर्ट में दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामले को लेकर सुनवाई लगातार चल रही है. दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामले के लिए स्पीडी अनुसंधान और ट्राइल को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है.

जानकारी देते हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार

डे-टू-डे सुनवाई करने का आदेश
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों के खिलाफ लंबित मामले की डे-टु-डे सुनवाई करने का आदेश दिया है. समय सीमा के अंदर सुनवाई पूरी करने का भी निर्देश दिया गया है. इस मामले मे झारखंड हाई कोर्ट ने पहले भी राज्य सरकार से जवाब मांगा था. जिसमें कहा गया था कि किन-किन विधायकों के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं, किन-किन मामलों में अनुसंधान पूरा हो गया है, कितने में ट्रायल चल रहा है, किन मामलों में ट्रायल पूरा हो गया है.

49 विधायकों पर मामले दर्ज
अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड अगेंस्ट करप्शन ने 2015 में जनहित याचिका दायर की. जिसमें बताया गया कि 24 जिलों और दो रेल थाना मिलाकर 49 एमएलए के खिलाफ 118 मामले दर्ज हैं.

दागी उम्मीदवारों को टिकट न देने की मांग
जन जागरूकता के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली संस्था जनसभा ने सभी राजनीतिक पार्टियों से दागी उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने की अपील की है. जनसभा के अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार ने एडीआर की रिपोर्ट के आधार पर दागी विधायकों की सूची जारी की है. उन्होंने बताया कि दागी उम्मीदवारों को चुनाव में भाग लेने से रोकने के लिए 2009 से प्रयास कर रहा हूं. चुनाव में भाग ले रहे हैं.

ये भई पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 35 सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी, संथाल की 7 सीट पर नजर: रामेश्वर उरांव

दागी विधायकों की लिस्ट

विधायक विधानसभा क्षेत्र दल केस दर्ज
नवीन जायसवाल हटिया(रांची) बीजेपी 1
अमित महतो सिल्ली (रांची) जेएमएम 3
सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम(पूर्वी सिंहभूम) बीजेपी 1
जानकी यादव बरकट्ठा(कोडरमा ) बीजेपी 1
एनोस एक्का कोलेबिरा (सिमडेगा) झारखंड पार्टी 4
शशि भूषण सामड चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) जेएमएम 1
हेमंत सोरेन बरहैट(साहिबगंज) जेएमएम 4
साधु चरण महतो ईचागढ़(पश्चिमी सिंहभूम) बीजेपी 2
सुधा चौधरी छतरपुर (पलामू) जदयू 1
देवेंद्र कुमार सिंह पांकी (पलामू) कांग्रेस 1
कुशवाहा शिवपूजन मेहता हुसैनाबाद (पलामू) बसपा 3
भानु प्रताप शाही भवनाथपुर(गढ़वा) नवजवान संघर्ष मोर्चा 1
निर्मला देवी बड़कागांव(हजारीबाग) कांग्रेस 9
योगेंद्र साव महतो बड़कागांव(हजारीबाग) कांग्रेस 1
राजकुमार यादव राजधनवार(गिरिडीह) भाकपा माले 1
गणेश गंझू सिमरिया(चतरा) बीजेपी 1
ढुल्लू महतो बाघमारा(धनबाद) बीजेपी 2
संजीव सिंह झरिया(धनबाद) बीजेपी 1
जगरनाथ महतो डुमरी( गिरिडीह) जेएमएम 1
सीता सोरेन जामा(दुमका) जेएमएम 1
लुईस मरांडी दुमका(दुमका) बीजेपी 1
इरफान अंसारी जामताड़ा(जामताड़ा) कांग्रेस 1
सत्यानंद झा बतूल नाला(दुमका) बीजेपी 1
विष्णु भैया जामताड़ा(जामताड़ा) बीजेपी 1
राज पालिवार मधुपुर(देवघऱ) बीजेपी 1
रणधीर सिंह सारठ(देवघर) बीजेपी 1
नारायण दास देवघर(देवघर) बीजेपी 1
प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट(गोड्डा) जेवीएम 7
ताला मरांडी बोरियो(साहिबगंज) जेएमएम 1
अशोक कुमार भगत महगामा(गोड्डा) झारखंड पार्टी 2
Intro:रांची बाइट--राजीव कुमार अधिवक्ता झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है और ऐसे में एक बार फिर से दागी विधायकों के मामले पर चर्चा शुरू हो गया है ।झारखंड हाईकोर्ट में दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामले को लेकर सुनवाई लगातार चल रही है। दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामले को स्पीडी अनुसंधान व ट्राइल को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों के खिलाफ लंबित मामले की डे टुडे सुनवाई करने का आदेश दिया गया है साथ ही समय सीमा के अंदर सुनवाई पूरी करने का भी निर्देश दिया है। झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व में राज्य सरकार से जवाब मांगा था कहा था कि किन किन विधायकों के खिलाफ कितने मामले दर्ज है और किन किन मामलों में अनुसंधान पूरा हो गया है और कितने में ट्रायल चल रहा है किन मामलों में ट्रायल पूरा हो गया है। पूर्व की सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआई ईडी और पुलिस विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश भी दिया है।


Body:अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड अगेंस्ट करप्शन के द्वारा 2015 में जनहित याचिका दायर की गई जिसमें बताया गया कि 24 जिलों और दो रेल थाना मिलाकर 49 एमएलए के खिलाफ 118 मामले दर्ज है जानिए किन किन जिलों में किन-किन जनप्रतिनिधियों के खिलाफ क्रिमिनल मामले का क्या है स्थिति (रांची) विधायक नवीन जायसवाल के खिलाफ एक मामला दर्ज जो 25-09-18 में acquitted अमित महतो के खिलाफ एक 28-03-19 acquitted,और दो मामले चल रहे है सरयू राय के मामले जो 10-09-18 acquitted (कोडरमा ) जानकी यादव के खलाफ चल रहे मामले पर उच्च न्यायालय झारखंड रांची के आदेश का प्रतीक्षा चल रहा है (खूंटी) एनोस एक्का के खिलाफ दो मामले चल रहे थे दोनों मामले में 12-09-18 acquitted (गुमला) एनोस एक्का,एक मामले चल रहे हैं जिसमें केस की स्टेटस on argument( यानी चल रहा है) (सिमडेगा) एनोस एक्का, एक मामले जो अभी under triail (यानी चल रहा है) (चाईबासा) शशि भूषण समद एक मामला जिसमें 27-09-18 acquitted (सरायकेला) हेमंत सोरेन एक मामला है जो न्यायालय में चल रहा है साधु चरण महतो,एक मामले 06-04-19 acquitted, तो वही दो मामला चल रहा है (पलामू) सुधा चौधरी एक मामला evidence में चल रहा है देवेंद्र कुमार सिंह एक मामला 28-02-19 disposed हो गए तो वही दूसरा चल रहा है कुशवाहा शिवपूजन मेहता पर 3 मामले में charg frame हुआ है यानी मामला चल रहा है (गढ़वा) भानु प्रताप शाही पर एक मामला charg frame यानी मामला न्यायालय में चल रहा है (हजारीबाग) निर्मला देवी पर 7 मामले न्यायालय में लंबित है (रामगढ़) निर्मला देवी पर दो मामले जो अंडर ट्रायल चल रहे हैं योगेंद्र साहू महतो पर एक मामले 12-10-18 acquittit (गिरिडीह) राजकुमार यादव पर एक मामले अभी न्यायालय में चल रहे हैं (चतरा) गणेश गंझू पर एक मामला जो भी न्यायालय में चल रहा है (धनबाद) ढुल्लू महतो के ऊपर दो मामले under trial,charg frame जो न्यायालय में चल रहा है संजीव सिंह पर एक मामले charg frame जो न्यायालय में चल रहा है (बोकारो) जगरनाथ महतो पर एक मामले जो evidance पर न्यायालय में चल रहे हैं (दुमका) सीता सोरेन एक मामले जो न्यायालय में चल रहा है हेमंत सोरेन दो मामले में 29-03-19 acquittit लुईस मरांडी पर एक मामले जो 14-03-19 acquittit (जामतारा ) इरफान अंसारी पर एक मामले जो न्यायालय में लंबित है सत्यानंद झा बतूल 08-02-19 acquittit विष्णु भैया 07-03-19 acquittid (देवघर) राज पलिवार पर एक मामला 04-12-18 acquittid रणधीर सिंह एक मामला 28-07-18 acquittid नारायण दास एक मामला 10-12-18 acquittid प्रदीप यादव एक मामला charg fram यानी न्यायालय में चल रहा है इरफान अंसारी एक मामला साक्ष्य के अभाव में न्यायालय से स्थापित किया गया वही तो मामला मामला evidence पर मामला चल रहा है (साहेबगंज) हेमन्त सोरेन पर एक मामला 16-04-19 acquittid ताला मरांडी पे एक मामला 15-04-19 acquittid ( गोड्डा) प्रदीप यादव पर छह मामले में से एक मामला अब तक डिस्पोज हुआ है बाकी मामले न्यायालय में चल रहे हैं अशोक कुमार भगत पर दो मामले न्यायालय में चल रहे हैं


Conclusion:जन जागरूकता के लिए तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली संस्था जनसभा ने सभी राजनीतिक पार्टियों से दागी उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने की अपील की है जनसभा के अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार ने एडीआर की रिपोर्ट के आधार पर दागी विधायकों की सूची जारी की है उन्होंने बताया कि दागी उम्मीदवारों को चुनाव में भाग लेने से रोकने के लिए 2009 से प्रयास कर रहा हूं चुनाव में भाग ले रहे हैं दागी उम्मीदवारों को रोकने के लिए हाईकोर्ट में जनजाति का विधायक की गई है कुछ दागियों पर जांच बैठकर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई।
Last Updated : Oct 16, 2019, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.