ETV Bharat / city

2014 के फार्मूले पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा NDA, AJSU को 8 और LJP को मिलेगी एक सीट: गिलुवा - अपनाया जाएगा पुराना फॉर्मूला

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव के फार्मूले पर ही एनडीए चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंन कहा कि पिछली बार की तरह आजसू को 8 सीट और एलजेपी को एक सीट दी जाएगी.

लक्ष्मण गिलुवा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 5:11 PM IST

रांची: झारखंड में चुनावी बिगुल बजने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में बीजेपी ने रविवार को साफ कर दिया है कि 2014 के विधानसभा चुनाव के फार्मूले पर ही एनडीए चुनावी मैदान में उतरेगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि जिस तरह 2014 में बीजेपी 72 सीट पर लड़ी थी. जबकि आजसू को 8 सीट और एलजेपी को एक सीट दिया गया था. उसी फार्मूले पर 2019 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी उतरेगी.

देखें पूरी खबर

लगा रहा दावेदारों का तांता
दरअसल, मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर से लौटने के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के स्टेट हेडक्वार्टर पहुंचे. जहां उन्होंने स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर मंथन भी किया. इस दौरान पार्टी कार्यालय में पहले फेज में आने वाले विधानसभा क्षेत्र के टिकट के दावेदारों का तांता भी लगा रहा. टिकट के लिए दावा करने वाले बीजेपी नेताओं ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनसे सीट के दावे से संबंधित कागजात भी सौंपा. हालांकि उनसे मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिले हेमंत सोरेन, कहा- सीट शेयरिंग पर करना होगा थोड़ा इंतजार

जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा
वहीं प्रदेश बीजेपी के गठबंधन को लेकर लगातार विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए जा रहे थे कि उनका गठबंधन अब तक तय नहीं हुआ है और वह विपक्ष के महागठबंधन को लेकर छींटाकशी कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने साफ कर दिया है कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी 2014 के विधानसभा चुनाव के फार्मूले को ही अपनाएगी. उन्होंने कहा कि पहले फेज में 6 नवंबर से नॉमिनेशन शुरू हो रहा है. ऐसे में जल्द ही उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी जाएगी. इसके साथ ही घटक दलों की तरफ से ज्यादा सीट की दावेदारी को लेकर बैठक में फैसला लिया जाएगा.

रांची: झारखंड में चुनावी बिगुल बजने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में बीजेपी ने रविवार को साफ कर दिया है कि 2014 के विधानसभा चुनाव के फार्मूले पर ही एनडीए चुनावी मैदान में उतरेगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि जिस तरह 2014 में बीजेपी 72 सीट पर लड़ी थी. जबकि आजसू को 8 सीट और एलजेपी को एक सीट दिया गया था. उसी फार्मूले पर 2019 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी उतरेगी.

देखें पूरी खबर

लगा रहा दावेदारों का तांता
दरअसल, मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर से लौटने के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के स्टेट हेडक्वार्टर पहुंचे. जहां उन्होंने स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर मंथन भी किया. इस दौरान पार्टी कार्यालय में पहले फेज में आने वाले विधानसभा क्षेत्र के टिकट के दावेदारों का तांता भी लगा रहा. टिकट के लिए दावा करने वाले बीजेपी नेताओं ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनसे सीट के दावे से संबंधित कागजात भी सौंपा. हालांकि उनसे मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिले हेमंत सोरेन, कहा- सीट शेयरिंग पर करना होगा थोड़ा इंतजार

जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा
वहीं प्रदेश बीजेपी के गठबंधन को लेकर लगातार विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए जा रहे थे कि उनका गठबंधन अब तक तय नहीं हुआ है और वह विपक्ष के महागठबंधन को लेकर छींटाकशी कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने साफ कर दिया है कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी 2014 के विधानसभा चुनाव के फार्मूले को ही अपनाएगी. उन्होंने कहा कि पहले फेज में 6 नवंबर से नॉमिनेशन शुरू हो रहा है. ऐसे में जल्द ही उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी जाएगी. इसके साथ ही घटक दलों की तरफ से ज्यादा सीट की दावेदारी को लेकर बैठक में फैसला लिया जाएगा.

Intro:रांची.झारखंड में चुनावी बिगुल बजने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में बीजेपी ने रविवार को साफ कर दिया है कि 2014 के विधानसभा चुनाव के फार्मूले पर ही एनडीए चुनावी मैदान में उतरेगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि जिस तरह 2014 में बीजेपी 73 सीट पर लड़ी थी। जबकि आजसू को 8 सीट और लोजपा को एक सीट दिया गया था। उसी फार्मूले पर 2019 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी उतरेगी।


Body:दरअसल मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर से लौटने के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचे। जंहा उन्होंने स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ घण्टों चुनाव को लेकर मंथन भी किया।इस दौरान पार्टी कार्यालय में पहले फेज में आने वाले विधानसभा क्षेत्र के टिकट के दावेदारों का तांता भी लगा रहा।टिकट के लिए दावा करने वाले बीजेपी नेताओं ने बारी बारी से मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनसे सीट के दावे से संबंधित कागजात भी सौंपा।हालांकि उनसे मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।







Conclusion:वही प्रदेश बीजेपी के गठबंधन को लेकर लगातार विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए जा रहे थे कि उनका गठबंधन अब तक तय नहीं हुआ है और वह विपक्ष के महागठबंधन को लेकर छींटाकशी कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने साफ कर दिया है कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी 2014 के विधानसभा चुनाव के फार्मूले को ही अपनाएगी। उन्होंने कहा कि पहले फेज में 6 नवंबर से नॉमिनेशन शुरू हो रहा है। ऐसे में जल्द ही उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी जाएगी। साथ ही घटक दलों द्वारा ज्यादा सीट की दावेदारी को लेकर बैठक में फैसला लिया जाएगा।
Last Updated : Nov 3, 2019, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.