पश्चिमी यूरोप के मोनाको राज्य में बीते दिनों लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स ने सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इसी कड़ी में झारखंड की संस्था युवा को लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड अवॉर्ड दिया गया. इसस मौके पर युवा के संस्थापक फ्रांज गैस्टलर और रोज गैस्टलर थॉमसन के साथ फुटबॉल खिलाड़ी नीता कुमारी, हेमा कुमारी, कोनिका कुमारी और राधा कुमारी भी मौजूद रहीं.
लड़कियों की जिंदगी बदलता 'युवा'
युवा एक स्वयंसेवी संस्था है जो झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय है. यह संस्था गरीब लड़कियों को फुटबॉल सिखाती है और इसके जरिए उनके जीवन में सुधार लाने का काम कर रही है. युवा के संस्थापक फ्रांज गैस्टलर अमेरिकी नागरिक हैं और भारत में साल 2007 से रह रहे हैं. झारखंड के रांची में साल 2009 में उन्होंने युवा नाम की संस्था बनाई. इसके 3 साल बाद रोज गैस्टलर थॉमसन भी संस्था से जुड़ गईं. रोज ने 2015 में युवा स्कूल की स्थापना की जहां वो वंचित तबके की लड़कियों को पढ़ाती हैं. इस स्कूल में फिलहाल 450 से ज्यादा छात्राएं हैं.
नीता जैसी कई लड़किया बनीं आत्मनिर्भर
रांची की नीता कुमारी जैसी कई लड़कियां युवा के जरिए आत्मनिर्भर बन चुकी हैं. 19 साल की नीता 10 साल से फुटबॉल खेल रही हैं. नीता अपनी टीम के साथ स्पेन में दो टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है. अंतर्राष्ट्रीय "इंस्पायरिंग गर्ल्स एक्सपीडिशन" के लिए नीता ने कयाकिंग अभियान के लिए अलास्का की यात्रा भी की है. अब वो दूसरी लड़कियों को ट्रेनिंग देती हैं और आत्मनिर्भर बन चुकी हैं. नीता वैसी लड़कियों के लिए प्रेरणा के समान हैं जो छोटी-बड़ी मुश्किलों के सामने हार मान लेती हैं.