रांची: सावन की अंतिम सोमवारी को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इस साल सावन में कुल चार सोमवार पड़े. बता दें कि पहले और तीसरे सोमवार पर नागपंचमी का दुर्लभ संयोग भी बना. सावन का अंतिम सोमवार भी कई मायनों में खास है. इस दिन त्रयोदशी तिथि होने से सोम प्रदोष व्रत का संयोग बना है, जो भगवान भोले को प्रिय है.
बकरीद और अंतिम सोमवारी को लेकर कई टास्क
बकरीद और सावन की अंतिम सोमवारी की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हर संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर होगी. अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अपराधियों का डाटा बेस तैयार करेगी पुलिस, एसएसपी ने दिया थानेदारों को टास्क
मेन रोड और हरमू रोड में विशेष फोकस
मेन रोड और हरमू रोड पर पुलिस का विशेष फोकस है. मेन रोड के एकरा मस्जिद से लेकर संकटमोचन मंदिर तक और हरमू रोड में किशोरगंज चौक से रातू रोड न्यू मार्केट चौक को संवेदनशील मानकर विशेष निगरानी रख रही है. इसके अलावा डोरंडा, हिंदपीढ़ी, गुदड़ी सहित अन्य इलाकों पर पुलिस निगरानी रख रही है. एसएसपी ने निर्देश दिया है कि पुलिस के अधिकारी लगातार गश्त कर क्षेत्र पर नजर रखेंगे.