ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनावः नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन, बीजेपी और जेएमएम के प्रत्याशी करेंगे नोमिनेशन

झारखंड में राज्यसभा चुनाव की गहमागहमी बढ़ गई है. आज महागठबंधन और बीजेपी के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि राज्यसभा चुनाव में जेएमएम के प्रत्याशी दिए जाने से कांग्रेस में नाराजगी है.

राज्यसभा चुनाव
राज्यसभा चुनावः
author img

By

Published : May 31, 2022, 7:53 AM IST

रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है. आज नामांकन का आंतिम दिन है. आज दोनों ही दलों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी और बीजेपी प्रत्याशीआदित्य साहू आज अपना नोमिनेशन फाइल करेंगे.

आज 12 से 12.30 बजे के बीच बीजेपी प्रत्याशी आदित्य साहू नामांकन करेंगे. जिसके लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय से पार्टी नेता 11 बजे विधानसभा स्थित सचिव कक्ष के लिए रवाना होंगे.इससे पहले सोमवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक हुई . इसमें चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाई गई. इससे पहले भाजपा नेताओं ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से राज्यसभा चुनाव में सहयोग करने का आग्रह किया. वहीं आदित्य साहू ने सभी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो सम्मा दिया है, उसके लिए आभारी हूं. पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करूंगा.

वहीं जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. बता दें कि महुआ माजी पहली महिला नेता हैं, जो जेएमएम की ओर से राज्यसभा जा रही हैं. महुआ माजी जेएमएम की कद्दावर नेता मानी जाती हैं. महुआ माजी जेएमएम महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी है. इन्हें सोरेन परिवार का बेहत करीबी माना जाता है. महुआ माजी राज्य की राजनीति में काफी सक्रिय रहती हैं. उन्होंने साल 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में रांची सीट से चुनाव लड़ा था. दोनों बार बीजेपी के सीपी सिंह से उन्हें हार मुंह देखना पड़ा था. महुआ माजी झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

वहीं बता दें कि जेएमएम के प्रत्याशी दिए जाने से कांग्रेस में नाराजगी है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमवार को दिल्ली पहुंचे. आज झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय रांची आ रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस झारखंड में आगे की रणनीति तय करेगी.

रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है. आज नामांकन का आंतिम दिन है. आज दोनों ही दलों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी और बीजेपी प्रत्याशीआदित्य साहू आज अपना नोमिनेशन फाइल करेंगे.

आज 12 से 12.30 बजे के बीच बीजेपी प्रत्याशी आदित्य साहू नामांकन करेंगे. जिसके लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय से पार्टी नेता 11 बजे विधानसभा स्थित सचिव कक्ष के लिए रवाना होंगे.इससे पहले सोमवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक हुई . इसमें चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाई गई. इससे पहले भाजपा नेताओं ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से राज्यसभा चुनाव में सहयोग करने का आग्रह किया. वहीं आदित्य साहू ने सभी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो सम्मा दिया है, उसके लिए आभारी हूं. पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करूंगा.

वहीं जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. बता दें कि महुआ माजी पहली महिला नेता हैं, जो जेएमएम की ओर से राज्यसभा जा रही हैं. महुआ माजी जेएमएम की कद्दावर नेता मानी जाती हैं. महुआ माजी जेएमएम महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी है. इन्हें सोरेन परिवार का बेहत करीबी माना जाता है. महुआ माजी राज्य की राजनीति में काफी सक्रिय रहती हैं. उन्होंने साल 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में रांची सीट से चुनाव लड़ा था. दोनों बार बीजेपी के सीपी सिंह से उन्हें हार मुंह देखना पड़ा था. महुआ माजी झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

वहीं बता दें कि जेएमएम के प्रत्याशी दिए जाने से कांग्रेस में नाराजगी है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमवार को दिल्ली पहुंचे. आज झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय रांची आ रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस झारखंड में आगे की रणनीति तय करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.