रांची: प्रदेश की महागठबंधन वाली सरकार ने राज्य के 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले का फरमान जारी कर दिया है. इसके तहत वैसे अधिकारियों की भी पोस्टिंग की गई है जो पिछले कुछ दिनों से पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे.
कौन कहां गए
बता दें कि कृषि निदेशक, छवि रंजन को रांची का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. मंगलवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे मनीष रंजन को कोल्हान प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं राजेश कुमार शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी और ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव बनाया गया है. श्रीनिवासन को प्रभारी सचिव खान और भूतत्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार पाठक को गढ़वा का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. निदेशक, पशुपालन चितरंजन कुमार को साहिबगंज जिले की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े एक कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से लूट, बंदूक की नोक पर दिया वारदात को अंजाम
टोप्पो को लोहरदगा और सिन्हा को मिली गुमला की जिम्मेदारी
राज्य निर्वाचन आयोग में संयुक्त निर्वाचन आयुक्त के पद पर तैनात दिलीप कुमार टोप्पो को लोहरदगा का डीसी बनाया गया है. वहीं, आदिवासी कल्याण आयुक्त, शिशिर कुमार सिन्हा को गुमला जिला का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग में विशेष सचिव राजेश सिंह को बोकारो का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. हजारीबाग के नगर आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह को देवघर जिला का डीसी बनाया गया है. जबकि सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक, उमाशंकर सिंह को धनबाद भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- आजादी के बाद से अब तक नहीं पहुंची यहां कोई सुविधा, देसी जुगाड़ से ग्रामीणों ने बनाया पुल
खूंटी डीसी गए सिंहभूम, शशि रंजन को मिला पलामू जिला
खूंटी के डीसी सूरज कुमार को पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर का डीसी बनाया गया है. वहीं गुमला के डीसी शशि रंजन को पलामू जिले की जिम्मेदारी दी गई है. संयुक्त सचिव योजना सह वित्त विभाग में तैनात दिव्यांशु झा को चतरा का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. जबकि उच्च शिक्षा निदेशक सुशांत गौरव को सिमडेगा जिले की जिम्मेदारी दी गई है. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद पर तैनात फैज अक अहमद मुमताज को जामताड़ा का डीसी बनाया गया है. वहीं, वाणिज्य कर आयुक्त भोर सिंह यादव को गोड्डा का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है, जबकि जेल आईजी शशि रंजन को खूंटी का डीसी बनाया गया है. रांची के डीसी राय महिमापत रे, देवघर की डिप्टी कमिश्नर नैंसी सहाय समेत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हर्ष मंगला को कार्मिक विभाग में योगदान करने को कहा गया है.