ETV Bharat / city

भूमि सुधार विभाग ने खलारी CEO के खिलाफ डीसी को लिखा पत्र, दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई के दिए आदेश - खलारी सीईओ के खिलाफ उपायुक्त को लिखा पत्र

राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग ने खलारी सीईओ के खिलाफ उपायुक्त को एक पत्र लिखा. दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई का आदेश दिए हैं.

land reform department wrote a letter to dc against khalari ceo in ranchi
भूमि
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 12:03 PM IST

रांची: राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग ने लगभग 6 महीने की जांच के बाद खलारी के अंचलाधिकारी रवि किशोर राम सहित अंचल कार्यालय के चार कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग ने उपायुक्त को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि खलारी के अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ भ्रष्टाचार के खेल में शामिल रहे तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें.

पत्र में कहा गया है कि जांच दल ने गहन जांच की है, जिसके बाद समर्पित प्रतिवेदन के आलोक में अंचल के इन लोगों के खिलाफ स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता और सरकारी जमीन के रैयतीकरण करने जैसे कार्य किये गये हैं जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं. इनके विरूद्ध विभागीय और भ्रष्टाचार, आपराधिक षड़यंत्र के लिए कानूनी कार्रवाई की अपेक्षित है.

ये भी पढ़े- CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं

अंचलाधिकारी और अंचलनिरीक्षक के खिलाफ आरोप पत्र शीघ्र तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का भी उपायुक्त को निर्देश दिया है ताकि खलारी के अंचल अधिकारी रवि किशोर राम सहित अंचल कार्यालय के 4 कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सके.

रांची: राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग ने लगभग 6 महीने की जांच के बाद खलारी के अंचलाधिकारी रवि किशोर राम सहित अंचल कार्यालय के चार कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग ने उपायुक्त को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि खलारी के अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ भ्रष्टाचार के खेल में शामिल रहे तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें.

पत्र में कहा गया है कि जांच दल ने गहन जांच की है, जिसके बाद समर्पित प्रतिवेदन के आलोक में अंचल के इन लोगों के खिलाफ स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता और सरकारी जमीन के रैयतीकरण करने जैसे कार्य किये गये हैं जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं. इनके विरूद्ध विभागीय और भ्रष्टाचार, आपराधिक षड़यंत्र के लिए कानूनी कार्रवाई की अपेक्षित है.

ये भी पढ़े- CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं

अंचलाधिकारी और अंचलनिरीक्षक के खिलाफ आरोप पत्र शीघ्र तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का भी उपायुक्त को निर्देश दिया है ताकि खलारी के अंचल अधिकारी रवि किशोर राम सहित अंचल कार्यालय के 4 कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.