रांची: राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के तहत लालू यादव को परोल पर छोड़ने की मांग करने पहुंचे थे. लेकिन मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई.
इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जेलों में बंद कैदियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है. जिसमें 7 वर्ष से कम सजा वाले को परोल पर छोड़ने की बात कही गई है, उसके तहत उनके दल का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को परोल देने संबंधी ज्ञापन सौंपने पहुंचा था.
ये भी पढ़ें- कोरोना की अंधकार पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची
हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात नहीं हो पाई है फिर से हमलोग इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगे और लालू प्रसाद यादव जी को परोल देने की मांग करेंगे. राजद प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सहित राज्य कार्यकारिणी के कई सदस्य शामिल थे.