रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर मुख्य डॉक्टर डीके झा ने बताया कि फिलहाल उनके स्वास्थ्य को लेकर संतुष्टि जाहिर की जा सकती है. फिलहाल, लालू यादव का स्वास्थ्य स्टेबल है और उनकी किडनी भी लगभग 60 प्रतिशत काम कर रही है, जो कि अब तक का सबसे बेहतर रिपोर्ट कहा जा सकता है.
लालू यादव का डायबिटीज और ब्लड प्रेशर भी दवा के माध्यम से कंट्रोल में है. लगातार उन्हें इंसुलिन की दवा दी जा रही है और डॉक्टर की पूरी टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है. लालू यादव के डॉक्टरों ने पहले भी यह स्पष्ट किया है कि लालू यादव की किडनी का इलाज पूरे दुनिया में संभव नहीं है, क्योंकि उन्हें डायबिटिक नेफ्रोपैथी है.
इसमें उनके डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखना ही सबसे बड़ा इलाज है. इसे लेकर डॉक्टर अपना अथक प्रयास कर रहे हैं और लालू यादव के डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को नियंत्रण करने के लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि चारा घोटाला मामले में सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव सहित छह लोगों को नोटिस जारी किया था.
ये भी पढ़ें: अनफिट और अपराध रोकने में नाकाबिल थानेदार हटेंगे, जोनल डीआइजी और एसपी बनाएंगे रिपोर्ट कार्ड
सीबीआई की ओर से इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी कि लालू प्रसाद यादव सहित 6 की सजा को कम करने के बजाय बढ़ाया जाए, जबकि लालू यादव अपने वकील के माध्यम से गिरते स्वास्थ्य को लेकर पहले भी कई बार बेल की मांग कर चुके हैं.