रांची: रविवार देर शाम लालू यादव के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आई है. चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो कि निश्चित रूप से लालू यादव के लाखों प्रशंसक के लिए अच्छी खबर है.
लालू यादव के डॉक्टर डॉ उमेश प्रसाद ने दी थी अनुमति
बता दें कि शनिवार को लालू यादव का कोरोना जांच किया गया था. क्योंकि लालू यादव के प्रशंसकों और परिजनों ने यह अंदेशा जताया था कि लालू यादव के वार्ड के बगल में ही कोरोना वार्ड बनाया गया है. जिससे उन्हें कहीं न कहीं संक्रमण होने का खतरा है. जिसके बाद लालू यादव के डॉक्टर डॉ उमेश प्रसाद ने एहतियात के तौर पर कोविड जांच कराने की अनुमति दी थी.
शुक्रवार को लिया गया था सैंपल
शुक्रवार को लालू यादव और उनके तीनों सेवादारों की कोरोना जांच की गई थी. जिसमें लालू यादव की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
एहतियात के तौर पर जांच
बता दें कि कोरोना के भारी संकट को देखते हुए एहतियात के तौर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता लालू यादव की शनिवार को कोरोना जांच कराई गई. जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में लालू यादव का कोविड जांच कराना जरूरी माना गया था.