ETV Bharat / city

लालू का स्वास्थ्य सामान्य, एहतियात के तौर पर दूसरे वार्ड में किए जा सकते हैं शिफ्ट

author img

By

Published : May 9, 2020, 7:21 PM IST

Updated : May 9, 2020, 8:35 PM IST

लालू यादव के फिजीशियन डॉ. उमेश प्रसाद बताते हैं कि ब्लड रिपोर्ट आने के बाद उनका सिरम क्रिटनी, ब्लड यूरिया, डायबिटीज सहित विभिन्न रिपोर्ट सामान्य है, जिससे कहीं न कहीं यह कहा जा सकता है कि लालू यादव का स्वास्थ्य सामान्य है. लालू यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद बताते हैं कि वर्तमान में जो देर शाम लालू यादव की ब्लड प्रेशर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वह कहीं न कहीं उनके असामान्य दिनचर्या से भी हो सकता.

Lalu Yadav can be shifted to another ward of RIMS
लालू यादव

रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रबंधन से लेकर जेल प्रशासन तक चौकस है. इसलिए जल्द से जल्द लालू यादव का खून जांच कर उनका ब्लड रिपोर्ट देखा गया, जिसे देखने के बाद डॉक्टरों ने फिलहाल संतुष्टि जताते हुए कहा है कि उनका स्वास्थ्य सामान्य है. वहीं, जेल प्रशासन भी कोरोना के मद्देनजर लालू यादव को एहतियात के तौर पर दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है.

जानकारी देते लालू के डॉक्टर

लालू यादव का स्वास्थ्य सामान्य

लालू यादव के फिजीशियन डॉ. उमेश प्रसाद बताते हैं कि ब्लड रिपोर्ट आने के बाद उनका सिरम क्रिटनी, ब्लड यूरिया, डायबिटीज सहित विभिन्न रिपोर्ट सामान्य है, जिससे कहीं न कहीं यह कहा जा सकता है कि लालू यादव का स्वास्थ्य सामान्य है. लालू यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद बताते हैं कि वर्तमान में जो देर शाम लालू यादव की ब्लड प्रेशर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वह कहीं न कहीं उनके असामान्य दिनचर्या से भी हो सकता. क्योंकि लालू यादव देर से सोकर उठते हैं और वह नाश्ता भी देर से ही करते हैं.

भोजन में परिवर्तन

उमेश प्रसाद ने बताया कि एक कमरे में बैठे-बैठे लालू यादव के भोजन में भी अंतर देखा गया था. इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव खाने-पीने के काफी शौकीन हैं और लॉकडाउन के दौरान कई बार ताजी सब्जियां उपलब्ध नहीं हो पाती है. इस कारण भी उनका भोजन में परिवर्तन हो सकता है. वहीं, उन्होंने बताया कि उनके भोजन में कमी को देखते हुए थोड़ा बहुत अपने कमरे से निकलकर पोर्टिको तक घूमने की सलाह दी गई है ताकि उनका डाइट सामान्य रहे.

अकेलापन महसूस कर रहे लालू

डॉ. उमेश प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को लालू यादव से मिलने वालों का तांता लगा रहता था, लेकिन पिछले एक महीने से अधिक समय से लालू यादव के मुलाकातियों पर रोक लगा दी है. इसके अलावा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सक भी उनके पास कम जा रहे हैं, जिस वजह से भी लालू यादव कहीं न कहीं एकाकीपन महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं: झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना पॉजिटिव जिला बना गढ़वा, यहां मिले 23 मरीज

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालू यादव को जल्द ही रिम्स के पेइंग वार्ड से ऑंन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में शिफ्ट किया जा सकता है. शुक्रवार को ऑंन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में जेल प्रशासन ने निरीक्षण किया था, जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लालू यादव को पेईंग वार्ड से ऑंन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में शिफ्ट किया जा सकता है.

बता दें कि रिम्स में बना कोविड-19 सेंटर लालू यादव के पेईंग वार्ड से सटा हुआ है, जिस कारण कई बार लालू यादव ने भी संक्रमण होने की चिंता जताई है. इसी के मद्देनजर जेल प्रशासन द्वारा लालू यादव को आने वाले समय में रिम्स के ऑंन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में शिफ्ट किया जा सकता है.

रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रबंधन से लेकर जेल प्रशासन तक चौकस है. इसलिए जल्द से जल्द लालू यादव का खून जांच कर उनका ब्लड रिपोर्ट देखा गया, जिसे देखने के बाद डॉक्टरों ने फिलहाल संतुष्टि जताते हुए कहा है कि उनका स्वास्थ्य सामान्य है. वहीं, जेल प्रशासन भी कोरोना के मद्देनजर लालू यादव को एहतियात के तौर पर दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है.

जानकारी देते लालू के डॉक्टर

लालू यादव का स्वास्थ्य सामान्य

लालू यादव के फिजीशियन डॉ. उमेश प्रसाद बताते हैं कि ब्लड रिपोर्ट आने के बाद उनका सिरम क्रिटनी, ब्लड यूरिया, डायबिटीज सहित विभिन्न रिपोर्ट सामान्य है, जिससे कहीं न कहीं यह कहा जा सकता है कि लालू यादव का स्वास्थ्य सामान्य है. लालू यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद बताते हैं कि वर्तमान में जो देर शाम लालू यादव की ब्लड प्रेशर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वह कहीं न कहीं उनके असामान्य दिनचर्या से भी हो सकता. क्योंकि लालू यादव देर से सोकर उठते हैं और वह नाश्ता भी देर से ही करते हैं.

भोजन में परिवर्तन

उमेश प्रसाद ने बताया कि एक कमरे में बैठे-बैठे लालू यादव के भोजन में भी अंतर देखा गया था. इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव खाने-पीने के काफी शौकीन हैं और लॉकडाउन के दौरान कई बार ताजी सब्जियां उपलब्ध नहीं हो पाती है. इस कारण भी उनका भोजन में परिवर्तन हो सकता है. वहीं, उन्होंने बताया कि उनके भोजन में कमी को देखते हुए थोड़ा बहुत अपने कमरे से निकलकर पोर्टिको तक घूमने की सलाह दी गई है ताकि उनका डाइट सामान्य रहे.

अकेलापन महसूस कर रहे लालू

डॉ. उमेश प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को लालू यादव से मिलने वालों का तांता लगा रहता था, लेकिन पिछले एक महीने से अधिक समय से लालू यादव के मुलाकातियों पर रोक लगा दी है. इसके अलावा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सक भी उनके पास कम जा रहे हैं, जिस वजह से भी लालू यादव कहीं न कहीं एकाकीपन महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं: झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना पॉजिटिव जिला बना गढ़वा, यहां मिले 23 मरीज

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालू यादव को जल्द ही रिम्स के पेइंग वार्ड से ऑंन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में शिफ्ट किया जा सकता है. शुक्रवार को ऑंन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में जेल प्रशासन ने निरीक्षण किया था, जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लालू यादव को पेईंग वार्ड से ऑंन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में शिफ्ट किया जा सकता है.

बता दें कि रिम्स में बना कोविड-19 सेंटर लालू यादव के पेईंग वार्ड से सटा हुआ है, जिस कारण कई बार लालू यादव ने भी संक्रमण होने की चिंता जताई है. इसी के मद्देनजर जेल प्रशासन द्वारा लालू यादव को आने वाले समय में रिम्स के ऑंन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में शिफ्ट किया जा सकता है.

Last Updated : May 9, 2020, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.