रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव को भी अब कोरोना का डर सताने लगा है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स के पेईंग वार्ड के ऊपर कोरोना वार्ड से ग्रसित मरीजों के लिए 18 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां पर वैसे मरीजों का इलाज किया जाएगा जो कोरोना वायरस से ग्रसित होंगे.
लालू यादव ने क्या पूछा
लालू यादव के बारे में उनके चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद बताते हैं कि लालू यादव पिछले दिनों पेइंग वार्ड के ऊपर बन रहे आइसोलेशन वार्ड को लेकर जरूर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए पूछा कि कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों का इलाज इसी वार्ड में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: आजसू का स्टैंड नहीं है क्लियर, बिनोद सिंह ने कहा- एनडीए को वोट नहीं देंगे
लालू यादव ने नाराजगी और चिंता जाहिर की
इस पर लालू यादव को डॉ उमेश प्रसाद ने जवाब देते हुए बताया कि अभी इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार, पेइंग वार्ड के तीसरे तल्ले पर कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने पर लालू यादव ने नाराजगी और चिंता जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष: बुलंद हौसला और संघर्ष ने इन्हें बनाया अधिकारी
'चिंता करने की बात नहीं'
वहीं, पेइंग वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव डीके तिवारी ने कहा कि पेइंग वार्ड के तीसरे तल्ले पर आइसोलेशन वार्ड बनाने से किसी को कोई डर नहीं है. क्योंकि कोरोना के मरीजों से डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइंस के अनुसार भी 3 से 4 मीटर की दूरी पर रहने को कहा गया है. पेइंग वार्ड का तीसरा तल्ला लालू यादव के वार्ड से काफी दूरी पर है. इसलिए उन्हें किसी तरह की कोई चिंता करने की बात नहीं कही गई है.