रांची: एनआईए की विशेष अदालत ने बुधवार को नक्सली कुंदन पाहन की औपबंधिक जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. कुंदन पाहन तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है. कुंदन चुनाव प्रचार के लिए 2 दिन की जमानत पर बाहर निकलना चाहता था.
वकील के जरिए एनआईए के विशेष जज नवनीत कुमार को कुंदन ने आवेदन दिया. आवेदन पर बहस के बाद कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. कुंदन पाहन की ओर से तर्क दिया गया कि जनता के बीच अपनी बात रखने का उसे मौका मिलना चाहिए. कुंदन पाहन वर्तमान में हजारीबाग ओपन जेल में बंद है. कुंदन पाहन पर रांची और खूंटी जिले में 128 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन के प्रचार के लिए तेजस्वी यादव पहुंचे रांची, कहा- BJP ने झारखंड को लूटने का किया काम
गौरतलब है कि डीएसपी इंस्पेक्टर और कई पुलिस वालों की हत्या समेत 128 क्रिमिनल मामलो में कुंदन पाहन ने सरेंडर करते हुए कहा था कि उसका नक्सल वाद से मोह भंग हो गया है. माओवादी अपने सिद्धांत से भटक गए हैं. फिलहाल कुंदन पाहन सलाखों के पीछे है और वह हजारीबाग के ओपन जेल में है. पिछले दिनों अपराध की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाला पूर्व नक्सली कुंदन पाहन हजारीबाग जेल से तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.