रांची: जिले में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित है. इस दौरान कांग्रेस नेता ने जनसेवक कुमार रौशन को झारखंड इंटक युवा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने उन्हें चिठ्ठी दी. इसके साथ ही कुमार रौशन इंटक की कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य भी हो गए हैं. जिनका कार्यकाल 2023 तक होगा.
इस मौके पर कुमार रौशन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही संगठन का विस्तार होगा. उसके बाद मजदूरों के हक के लिए उग्र आंदोलन की रणनीति बनेगी. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में मजदूर हित में खान निजीकरण और सौ फीसदी एफडीआई का विरोध प्राथमिकता में शामिल रहेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मजदूर पलायन रोकना, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करना, समान कार्य समान वेतन, न्यूनतम वेतनमान 25,000 लागू करना और श्रमिकों की स्थिति सुदृढ़ करने के संघर्ष करने के लिए कृत संकल्पित रहेंगे.
ये भी पढ़े- JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-इस कृषि कानून से उद्योगपतियों को होगा फायदा
इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने कहा कि रौशन स्वच्छ छवि के कर्मठ कार्यकर्ता हैं. इनके नेतृत्व से संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा. जनसेवक कुमार रौशन के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर विधायक राजेश कच्छप, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक दीपिका पांडे, इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदना, पिया बर्मन, महेश कुमार मनीष, नितेश यादव, वीरू सिंह ने बधाई दी है.