रांची: सोमवार से क्रिया योगा एक्सप्रेस एलएचबी कोच के साथ नए रूप में रवाना की गई. मौके पर परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार के साथ ही रेलवे के कई अधिकारी शामिल रहे.
रांची रेल मंडल हमेशा से ही यात्री सुविधाओं के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहा है. इसी कड़ी में एक योजना के तहत हटिया-हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस सोमवार से एलएचबी कोच के साथ नए रूप में रवाना हुई. मंडल के ही वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर बिंदेश्वरी प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया. मौके पर मंडल के परिचालन विभाग के सीनियर अधिकारी सह पीआरओ नीरज कुमार और सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार के अलावी रेलवे के पदाधिकारी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि एक योजना के तहत रांची रेल मंडल द्वारा क्रिया योगा एक्सप्रेस की तमाम बोगियों को बदला गया है. यात्री सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. एलएचबी कोच लग जाने के बाद हर यात्रा में 120 आरक्षित सीटों की क्षमता की वृद्धि हुई है. इसके कोच पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक हैं. इसके साथ ही सीट चार्जिंग प्वाइंट, पंखे, पर्दे और ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना से ज्यादा बेहतर है.