ETV Bharat / city

जानिए क्या है बड़कागांव गोलीकांड, जिसमें पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को कोर्ट सुनाने जा रही है सजा - बड़कागांव गोलीकांड

कोर्ट ने 22 मार्च को पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी को हजारीबाग के बड़कागांव गोलीकांड में दोषी ठहराया है. इस मामले में पूर्व मंत्री और उनकी पत्नी को आज सजा सुनाई जाएगी. इन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर 2015 में एनटीपीसी के खिलाफ कफन सत्याग्रह किया था. इस दौरान हिंसा भड़की जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी.

Know what is Barkagaon firing case
Know what is Barkagaon firing case
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 9:29 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 8:08 AM IST

रांची: झारखंड सरकार में मंत्री रहे योगेंद्र साव और विधायक रहीं उनकी पत्नी निर्मला देवी को कोर्ट ने बड़कागांव गोलीकांड में दोषी माना है. इस मामले में कोर्ट उन्हें आज (24मार्च) सजा सुनाएगी. यह घटना 2015 की है जब बड़कागांव में एनटीपीसी अपना प्लांट लगा रही थी, जिसका स्थानीय विरोध कर रहे थे. वे अपनी जमीन प्लांट को देना नहीं चाहते थे. इस मामले में झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर 2015 में एनटीपीसी के खिलाफ बड़कागांव, हजारीबाग में कफन सत्याग्रह किया था. इस दौरान हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने फायरिंग की थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.

2015 में बड़कागांव में योगेंद्र साव और उनकी पत्नी निर्माला देवी ने एनटीपीसी कफन सत्याग्रह चलाया था. इस आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पूरी कोशिश की थी, लेकिन बातचीत के कई दौर होने के बाद भी वह बेनतीजा रहा था. इसके बाद तब की बड़कागांव विधायक निर्मला देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के निर्मला देवी के गिरफ्तार करने पर ग्रामीण भड़क गए और पुलिस पर पथराव कर उन्हें पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी दोषी करार, 24 मार्च को सजा पर होगा फैसला

इधर, पुलिस ने भी हिंसक झड़प के बाद मामला बिगड़ता देख पहले लाठीचार्ज और फिर फायरिंग की, जिसमें कई ग्रामीणों की मौत हो गई. इस मामले में कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. दर्ज किए गए 11 मामलों में योगेंद्र साव को अदालत ने बरी कर दिया है, लेकिन एक मामले में उन्हें दोषी करार दिया है. इसी मामले में कोर्ट उन्हें आज( 24 मार्च) सजा सुनाएगी.

रांची: झारखंड सरकार में मंत्री रहे योगेंद्र साव और विधायक रहीं उनकी पत्नी निर्मला देवी को कोर्ट ने बड़कागांव गोलीकांड में दोषी माना है. इस मामले में कोर्ट उन्हें आज (24मार्च) सजा सुनाएगी. यह घटना 2015 की है जब बड़कागांव में एनटीपीसी अपना प्लांट लगा रही थी, जिसका स्थानीय विरोध कर रहे थे. वे अपनी जमीन प्लांट को देना नहीं चाहते थे. इस मामले में झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर 2015 में एनटीपीसी के खिलाफ बड़कागांव, हजारीबाग में कफन सत्याग्रह किया था. इस दौरान हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने फायरिंग की थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.

2015 में बड़कागांव में योगेंद्र साव और उनकी पत्नी निर्माला देवी ने एनटीपीसी कफन सत्याग्रह चलाया था. इस आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पूरी कोशिश की थी, लेकिन बातचीत के कई दौर होने के बाद भी वह बेनतीजा रहा था. इसके बाद तब की बड़कागांव विधायक निर्मला देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के निर्मला देवी के गिरफ्तार करने पर ग्रामीण भड़क गए और पुलिस पर पथराव कर उन्हें पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी दोषी करार, 24 मार्च को सजा पर होगा फैसला

इधर, पुलिस ने भी हिंसक झड़प के बाद मामला बिगड़ता देख पहले लाठीचार्ज और फिर फायरिंग की, जिसमें कई ग्रामीणों की मौत हो गई. इस मामले में कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. दर्ज किए गए 11 मामलों में योगेंद्र साव को अदालत ने बरी कर दिया है, लेकिन एक मामले में उन्हें दोषी करार दिया है. इसी मामले में कोर्ट उन्हें आज( 24 मार्च) सजा सुनाएगी.

Last Updated : Mar 24, 2022, 8:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.