ETV Bharat / city

रांची के पिठोरिया से लापता हुआ बच्चा, अपहरण की आशंका, पुलिस का दावा- सकुशल करेंगे बरामद - रांची में अपहरण

रांची के ग्रामीण इलाका पिठोरिया थाना क्षेत्र के नीचे कोनकी के निवासी जहांगीर अंसारी का नाबालिग बेटा शहबान अंसारी मंगलवार शाम 6:30 से 7:00 के बीच अपने घर से गायब हो गया. बच्चे के पिता जाकिर अंसारी के अनुसार, मंगलवार को अपने घर में बोरिंग करा रहे थे. इसी बीच लगभग शाम 7 बजे बच्चे की तलाश की गई, तो वो घर में नहीं मिला. फिर मोहल्ले में खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पर पता नहीं चला.

kidnapping of child from pithoria in ranchi
पिठोरिया थाना क्षेत्र से बच्चे का अपहरण
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 3:41 PM IST

रांची: राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र में बच्चे की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. जिसके बाद पिठोरिया थाने की ओर से लगातार तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. परिवार के लोगों का कहना है कि उसे किसी ने किडनैप कर लिया है. इसके बाद पड़ोस में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. सीसीटीवी में कैद तस्वीर के मुताबिक, एक वैन में बच्चे को एक शख्स बैठाकर ले जा रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इन्कार कर रही है.

देखें पूरी खबर
पिठोरिया थाना क्षेत्र के नीचे कोनकी के निवासी जहांगीर अंसारी का नाबालिग बेटा शहबान अंसारी मंगलवार शाम 6:30 से 7:00 के बीच अपने घर से गायब हो गया. बच्चे के पिता जाकिर अंसारी के अनुसार, वो मंगलवार को अपने घर में बोरिंग करा रहे थे. इसी बीच लगभग शाम 7 बजे बच्चे की तलाश की गई, तो वो घर में नहीं मिला. फिर मोहल्ले में खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पर पता नहीं चला.ये भी पढ़ें- बोकारोः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई को आजीवन कारावास की सजा

इसके बाद पूरे मोहल्ले के लोगों के साथ पड़ोस, गांव, रिश्तेदारों और साथ ही कुआं-तालाब में भी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला. तब जाकर बुधवार को पिठोरिया थाने में मामला दर्ज कराया गया. पीड़ित के पड़ोस में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, जिसे खंगाला गया तो लगभग शाम 7:30 बजे एक बाइक सवार और एक कार सड़क से गुजरती नजर आ रही है. हालांकि कैमरे में कैद तस्वीर अंधेरा होने की वजह से साफ नजर नहीं आ रही है. कार में एक व्यक्ति की गोद में एक बच्चा बैठा नजर आ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे का किडनैप किया गया है.

मामले को लेकर पिठोरिया थाने की ओर से तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस अभी कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है. पुलिस के अनुसार, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

रांची: राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र में बच्चे की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. जिसके बाद पिठोरिया थाने की ओर से लगातार तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. परिवार के लोगों का कहना है कि उसे किसी ने किडनैप कर लिया है. इसके बाद पड़ोस में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. सीसीटीवी में कैद तस्वीर के मुताबिक, एक वैन में बच्चे को एक शख्स बैठाकर ले जा रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इन्कार कर रही है.

देखें पूरी खबर
पिठोरिया थाना क्षेत्र के नीचे कोनकी के निवासी जहांगीर अंसारी का नाबालिग बेटा शहबान अंसारी मंगलवार शाम 6:30 से 7:00 के बीच अपने घर से गायब हो गया. बच्चे के पिता जाकिर अंसारी के अनुसार, वो मंगलवार को अपने घर में बोरिंग करा रहे थे. इसी बीच लगभग शाम 7 बजे बच्चे की तलाश की गई, तो वो घर में नहीं मिला. फिर मोहल्ले में खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पर पता नहीं चला.ये भी पढ़ें- बोकारोः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई को आजीवन कारावास की सजा

इसके बाद पूरे मोहल्ले के लोगों के साथ पड़ोस, गांव, रिश्तेदारों और साथ ही कुआं-तालाब में भी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला. तब जाकर बुधवार को पिठोरिया थाने में मामला दर्ज कराया गया. पीड़ित के पड़ोस में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, जिसे खंगाला गया तो लगभग शाम 7:30 बजे एक बाइक सवार और एक कार सड़क से गुजरती नजर आ रही है. हालांकि कैमरे में कैद तस्वीर अंधेरा होने की वजह से साफ नजर नहीं आ रही है. कार में एक व्यक्ति की गोद में एक बच्चा बैठा नजर आ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे का किडनैप किया गया है.

मामले को लेकर पिठोरिया थाने की ओर से तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस अभी कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है. पुलिस के अनुसार, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.