बुंडू, रांची: 24 अक्टूबर की रात सिरकाडीह गांव में 6 माह के बच्चे की अपहरण की घटना के बाद बुंडू पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
बता दें कि बुंडू के सुमानडीह पंचायत के सिरकाडीह गांव में रहने वाले झूलन स्वांसी के छह माह के बेटे अंकित स्वांसी के अपरहण मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने जमशेदपुर के कांड्रा से अपराधियों को धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार एक महिला के गोद में बच्चा था और रो रहा था. जैसे ही महिला पुलिस को देखी भागने लगी. पुलिस ने उसे खदेड़ कर धर दबोचा.
ये भी पढ़ें- जीतने के बाद लालू यादव से मिलने पहुंचे RJD विधायक, कहा- स्लो प्वाइजन से हत्या की हो रही साजिश
बच्चे को परिजनों को सौंपा
वहीं, अहले सुबह पुलिस टीम ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया. बच्चे ओर उसके माता-पिता अभी बुंडू थाना में हैं. एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर गठित टीम को यह सफलता मिली है. इस कार्रवाई में बुंडू डीएसपी समेत सभी पुलिस प्रशासन ने अहम भूमिका निभाई.