रांची: राजधानी रांची में कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट की गई है (kashmiri youth beaten in ranchi). डोरंडा थाना क्षेत्र में गर्म कपड़े का व्यापार करने वाले कुछ कश्मीरी युवकों के साथ स्थानीय युवकों ने मारपीट की है और उन्हें जल्द से जल्द शहर छोड़ कर जाने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है. मारपीट के शिकार कश्मीरी युवक ऊनी कपड़ों का कारोबार करते हैं.
ये भी पढ़ें: कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे' लगाने के लिए डाला दबाव
कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित लोग डोरंडा थाना पहुचे और वहां पर हंगामा करने लगे. स्थानीय लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि कश्मीरी युवकों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, जबकि वे सिर्फ उनी कपड़ों के कारोबार के लिए रांची आते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट कर रांची के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. कश्मीरी युवकों के साथ हुई मारपीट की खबर पूरे राजधानी में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद अंजुमन इस्लामिया सहित कई संगठन के लोग डोरंडा थाना पहुंच आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
तनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट
वही डोरंडा में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. रांची के कई थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं. फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है. इससे पहले भी डोरंडा थाना इलाके में इस तरह की घटना हो चुकी है. नवंबर के शुरुआती हफ्ते में तीन कश्मीरी युवकों के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने हथियार के बल पर मारपीट की थी. उस वक्त इन कश्मीरी युवकों से पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगाने को लेकर भी दबाव बनाया गया था. कश्मीरी युवकों ने इस मामले को लेकर डोरंडा थाने में लिखित शिकायत की थी.