ETV Bharat / city

रांची: कोरोना रेड जोन बने बेड़ो के करांजी और केसा गांव, प्रशासन ने बंद किए सभी रास्ते - Corona Red Zone area of Ranchi

रांची जिला के बेड़ो प्रखंड के करांजी और केसा गांव में एक-एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से दोनों गांव को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. इसके बाद गांव के बाहर जाने की सभी सड़कों में बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए हैं.

Karanji and Kesa villages
कोरोना रेड जोन बना बेड़ो के करांजी और केसा गांव
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 7:15 PM IST

रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड के करांजी और केसा गांव में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से दोनों गांव को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद गांव में प्रवेश के हर रास्ते को बंद कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संपर्क में आए 177 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिये हैं. बता दें कि करांजी के कोरोना मरीज के अगल-बगल के घरों के 97 लोग और केसा से 30 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में अंबा की रसोई, विधायक पहुंचा रही हैं घर-घर भोजन

वहीं उपस्वास्थ्य केंद्र के 40 चिकित्सककर्मीं और प्रखंड सह अंचल कार्यालय कर्मीयों के 10 सैंपल जांच के लिए लिया गया है. इधर बीडीओ विजय कुमार सोनी ने बताया कि कोरोना प्रभावित क्षेत्र करांजी और केसा गांव की मुख्य सड़क स्थित चेक पोस्ट के बाहर कल से स्टॉल लगा कर रमजान के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. जहां रोजेदारों के इफ्तार के सामाग्री उपलब्ध रहेंगे.

वहीं विधायक बंधु तिर्की ने अपने मद से कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए करांजी, केसा, तुको और बेड़ो को सेनेटाइज कराया जा रहा है.

रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड के करांजी और केसा गांव में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से दोनों गांव को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद गांव में प्रवेश के हर रास्ते को बंद कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संपर्क में आए 177 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिये हैं. बता दें कि करांजी के कोरोना मरीज के अगल-बगल के घरों के 97 लोग और केसा से 30 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में अंबा की रसोई, विधायक पहुंचा रही हैं घर-घर भोजन

वहीं उपस्वास्थ्य केंद्र के 40 चिकित्सककर्मीं और प्रखंड सह अंचल कार्यालय कर्मीयों के 10 सैंपल जांच के लिए लिया गया है. इधर बीडीओ विजय कुमार सोनी ने बताया कि कोरोना प्रभावित क्षेत्र करांजी और केसा गांव की मुख्य सड़क स्थित चेक पोस्ट के बाहर कल से स्टॉल लगा कर रमजान के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. जहां रोजेदारों के इफ्तार के सामाग्री उपलब्ध रहेंगे.

वहीं विधायक बंधु तिर्की ने अपने मद से कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए करांजी, केसा, तुको और बेड़ो को सेनेटाइज कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.