रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड के करांजी और केसा गांव में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से दोनों गांव को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद गांव में प्रवेश के हर रास्ते को बंद कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संपर्क में आए 177 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिये हैं. बता दें कि करांजी के कोरोना मरीज के अगल-बगल के घरों के 97 लोग और केसा से 30 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में अंबा की रसोई, विधायक पहुंचा रही हैं घर-घर भोजन
वहीं उपस्वास्थ्य केंद्र के 40 चिकित्सककर्मीं और प्रखंड सह अंचल कार्यालय कर्मीयों के 10 सैंपल जांच के लिए लिया गया है. इधर बीडीओ विजय कुमार सोनी ने बताया कि कोरोना प्रभावित क्षेत्र करांजी और केसा गांव की मुख्य सड़क स्थित चेक पोस्ट के बाहर कल से स्टॉल लगा कर रमजान के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. जहां रोजेदारों के इफ्तार के सामाग्री उपलब्ध रहेंगे.
वहीं विधायक बंधु तिर्की ने अपने मद से कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए करांजी, केसा, तुको और बेड़ो को सेनेटाइज कराया जा रहा है.