रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान कांके विधायक समरी लाल ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सदन के पटल पर रखा. उन्होंने सड़क हादसे के मद्देनजर रिंग रोड मनातू के पास फ्लाईओवर बनाने की मांग की है. समरी लाल का कहना है कि मनातू गांव के पास से हाइवे गुजरने के कारण वहां के किसान हादसे का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 17 महीनों में करीब 34 ग्रामीणों की मौत सड़क हादसे में हुई है.
भारतीय जनता पार्टी के विधायक समरी लाल ने सदन के अंदर कांके विधानसभा क्षेत्र के मनातू गांव के पास गुजरने वाले रिंग रोड पर फ्लाईओवर या अंडर ग्राउंड सड़क बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 17 महीने में 34 लोगों की मौत सड़क में पार करने के दौरान हादसे का शिकार होने से हुई है. कांके विधायक समरी लाल ने कहा कि 17 लोगों की हादसे में मौत के बाद उन्होंने खुद रिम्स में पोस्टमार्टम करवाया है.
ये भी पढ़ें: सदन के बाहर विधायक अंबा प्रसाद ने दिया धरना, कहा- बड़कागांव चिरुडीह गोलीकांड की एग्जिस्टिंग जज की अध्यक्षता में हो जांच
समरी लाल ने कहा कि सरकार इस ओर जल्द पहल करें क्योंकि सड़क के दोनों तरफ लगभग 800 एकड़ जमीन है जिसपर किसान खेती करते हैं. ऐसे में उन्हें अक्सर सड़क के दूसरी तरफ जाना पड़ता है. रिंग रोड बनने के कारण अन्य राज्यों से भी बड़ी तादाद में इस हाइवे से भारी वाहन गुजरते हैं ऐसे में सड़क पार करना स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. ऐसे में उन्होंने इस सड़क पर फ्लाईओवर या फिर अंडरपास बनाने की मांग की है.