ETV Bharat / city

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अजय नाथ शाहदेव के लिए मांगा वोट, कहा- रघुवर सरकार ने राज्य को पीछे ढकेला

कांग्रेस ने हटिया सीट पर फिर से कब्जा जमाने के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत दिखाई. हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के लिए कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वोट की अपील की.

Jyotiraditya Scindia, Congress candidate Ajay Nath Shahdev, Jharkhand assembly elections, political news of Jharkhand, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस उम्मीदवार अजय नाथ शाहदेव, झारखंड विधानसभा चुनाव, झारखंड की राजनीतिक खबरें
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 7:46 PM IST

रांची: तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है. तीसरे चरण में 12 दिसंबर को 8 जिलों की 17 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले इन सभी सीटों पर प्रत्याशियों ने धुआंधार चुनावी सभाएं की. कई जगह स्टार प्रचारक भी पहुंचे.

देखें पूरी खबर

वोट की अपील
कांग्रेस ने हटिया सीट पर फिर से कब्जा जमाने के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत दिखाई. हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के लिए कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद रांची पहुंचे और लोगों को संबोधित करते हुए अजय नाथ शाहदेव के पक्ष में वोट करने की अपील की.

ये भी पढ़ें- बेखौफ अपराधी, घर के बाहर सिर में मारी थी वकील को गोली, देखें हत्या का VIDEO

'रघुवर सरकार ने राज्य को काफी पीछे धकेल दिया'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में झारखंड की रघुवर सरकार ने संभावनाओं से परिपूर्ण इस राज्य को काफी पीछे धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी तो यहां के किसानों को धान का समर्थन मूल्य 13 रुपए प्रति क्विंटल के बजाय 25 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में किसानों, नौजवानों और आदिवासियों की सरकार बनेगी.

चुनावी रैली
इससे पहले हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने रातू महाराजा के महल के पास स्थित मैदान में अच्छी खासी भीड़ जुटाई थी. सैकड़ों बाइक से उनके समर्थक रिंग रोड होते हुए रातू राजमहल के पास पहुंचे.

ये भी पढ़ें- बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका का दावा- पूरा करेंगे 65पार का लक्ष्य

प्रतिष्ठा की सीट
बता दें कि कांग्रेस के लिए हटिया सीट प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है. फिलहाल इस सीट पर भाजपा के नवीन जायसवाल का कब्जा है. उन्होंने जेवीएम की टिकट पर इस चुनाव को जीता था और बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे. नवीन जायसवाल से पहले इस सीट पर कांग्रेस के गोपाल शरण नाथ शाहदेव का कब्जा था. गोपाल शरण नाथ शाहदेव रातू महाराजा के बेटे थे. लेकिन उनके असमय निधन के कारण हुए उपचुनाव में नवीन जायसवाल आजसू की टिकट पर जीत कर आए थे. इस बार कांग्रेस इस सीट को निकालने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. कांग्रेस ने राजघराने से ताल्लुक रखने वाले और रांची के पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव को मैदान में उतारा है.

रांची: तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है. तीसरे चरण में 12 दिसंबर को 8 जिलों की 17 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले इन सभी सीटों पर प्रत्याशियों ने धुआंधार चुनावी सभाएं की. कई जगह स्टार प्रचारक भी पहुंचे.

देखें पूरी खबर

वोट की अपील
कांग्रेस ने हटिया सीट पर फिर से कब्जा जमाने के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत दिखाई. हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के लिए कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद रांची पहुंचे और लोगों को संबोधित करते हुए अजय नाथ शाहदेव के पक्ष में वोट करने की अपील की.

ये भी पढ़ें- बेखौफ अपराधी, घर के बाहर सिर में मारी थी वकील को गोली, देखें हत्या का VIDEO

'रघुवर सरकार ने राज्य को काफी पीछे धकेल दिया'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में झारखंड की रघुवर सरकार ने संभावनाओं से परिपूर्ण इस राज्य को काफी पीछे धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी तो यहां के किसानों को धान का समर्थन मूल्य 13 रुपए प्रति क्विंटल के बजाय 25 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में किसानों, नौजवानों और आदिवासियों की सरकार बनेगी.

चुनावी रैली
इससे पहले हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने रातू महाराजा के महल के पास स्थित मैदान में अच्छी खासी भीड़ जुटाई थी. सैकड़ों बाइक से उनके समर्थक रिंग रोड होते हुए रातू राजमहल के पास पहुंचे.

ये भी पढ़ें- बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका का दावा- पूरा करेंगे 65पार का लक्ष्य

प्रतिष्ठा की सीट
बता दें कि कांग्रेस के लिए हटिया सीट प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है. फिलहाल इस सीट पर भाजपा के नवीन जायसवाल का कब्जा है. उन्होंने जेवीएम की टिकट पर इस चुनाव को जीता था और बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे. नवीन जायसवाल से पहले इस सीट पर कांग्रेस के गोपाल शरण नाथ शाहदेव का कब्जा था. गोपाल शरण नाथ शाहदेव रातू महाराजा के बेटे थे. लेकिन उनके असमय निधन के कारण हुए उपचुनाव में नवीन जायसवाल आजसू की टिकट पर जीत कर आए थे. इस बार कांग्रेस इस सीट को निकालने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. कांग्रेस ने राजघराने से ताल्लुक रखने वाले और रांची के पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव को मैदान में उतारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.