रांची: जेवीएम ने रविवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी करते हुए 5 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. जिसमें जेएमएम का दामन छोड़ जेवीएम में आने वाले चक्रधरपुर के निवर्तमान विधायक शशिभूषण सामड को चक्रधरपुर से प्रत्याशी बनाया है.
![JVM released third list of candidate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5093798_list.jpg)
वहीं, खूंटी से दयामनी बारला, सिसई से लोहोर मईन उरांव, कोलेबिरा से दीपक केरकेट्टा और जुगसलाई से रामचंद्र पासवान को प्रत्याशी बनाया गया है. ऐसे में जेवीएम ने अब तक 53 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें- रघुवर दास को चुनौती देंगे सरयू राय, जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम दोनों सीटों से लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में जेवीएम झारखंड के महासमर में अकेले है. इससे पहले भी जेवीएम ने दूसरे दलों से आए कई नेताओं को टिकट दिया है.