ETV Bharat / city

महिला सुरक्षा के मामले पर JVM ने उठाए सरकार पर सवाल, कहा- चुनाव में हार के डर से BJP मौन

देशभर में महिला सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. इस बीच जेवीएम ने महिला सुरक्षा के मामले पर सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार के डर से बीजेपी इस मामले पर मौन है.

issue of women safety
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 12:29 PM IST

रांची: चुनावी मौसम में जहां पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाण चला रहे हैं. तो वहीं कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर विपक्ष हल्ला बोल रहा है लेकिन विपक्षी दलों का मानना है कि सरकार और बीजेपी ने कुछ ऐसे मुद्दों पर मौन धारण कर लिया है. जिससे इस चुनाव में उन्हें नुकसान हो सकता है. बात जब महिला सुरक्षा की होती है तो विपक्ष जमकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहा है. जबकि बीजेपी महिला सुरक्षा जैसे मामलों के लिए लोगों से जागरूक होने मात्र की अपील कर रही हैं.

देखें पूरी खबर

झारखंड में बढ़ रहा महिला अत्याचार
विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल क्षेत्रीय मुद्दों को जनता के बीच रखने का काम कर रहा है. जबकि बीजेपी राष्ट्रीय मुद्दों को जनता के बीच रखकर वोट की अपील कर रहा हैं. ऐसे में झारखंड में बढ़ते महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और दुष्कर्म की घटना को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहा है और विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी की ओर से महिला सुरक्षा के मामले पर कुछ भी बोलने से बचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- तीसरे चरण में 2113 बूथ अतिसंवेदनशील, हजारीबाग पर रहेगी विशेष नजर

बीजेपी को चुनाव हारने का डर
झारखंड विकास मोर्चा की महिला विंग की अध्यक्ष और हटिया विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी शोभा यादव ने कहा है कि राजधानी और राज्य में महिला दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं. लेकिन इस मुद्दे पर सत्ताधारी दल कोई बात नहीं कर रहा हैं, क्योंकि उन्हें डर है इस मुद्दे को लेकर वह चुनाव हार ना जाएं. उन्होंने कहा है कि महिलाएं चिंतित हैं कि उनकी बेटियां कैसे सुरक्षित रहेगी. इसका जवाब मुख्यमंत्री रघुवर दास को देना चाहिए, आखिर इस मुद्दे पर वह क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं.

बीजेपी कर रही जागरूकता की अपील
जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री पूजा कपिल मिश्रा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान कई शहरों का दौरा किया. उनसे महिला सुरक्षा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि सरकार पूरी तरह से महिलाओं को सुरक्षा देना चाहती है. हालांकि आम लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले महिलाएं सुरक्षित हैं और बाहर जाकर काम भी कर रही हैं. दुष्कर्म जैसी घटनाओं को लेकर विकृत मानसिकता के लोगों पर समाज के लोगों को नजर रखने की जरूरत है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी की सरकार ने झारखंड ही नहीं देश भर में महिलाओं के लिए सुरक्षा का माहौल मुहैया कराया कराया है और बीजेपी हर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर काम करने का प्रयास कर रही है.

रांची: चुनावी मौसम में जहां पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाण चला रहे हैं. तो वहीं कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर विपक्ष हल्ला बोल रहा है लेकिन विपक्षी दलों का मानना है कि सरकार और बीजेपी ने कुछ ऐसे मुद्दों पर मौन धारण कर लिया है. जिससे इस चुनाव में उन्हें नुकसान हो सकता है. बात जब महिला सुरक्षा की होती है तो विपक्ष जमकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहा है. जबकि बीजेपी महिला सुरक्षा जैसे मामलों के लिए लोगों से जागरूक होने मात्र की अपील कर रही हैं.

देखें पूरी खबर

झारखंड में बढ़ रहा महिला अत्याचार
विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल क्षेत्रीय मुद्दों को जनता के बीच रखने का काम कर रहा है. जबकि बीजेपी राष्ट्रीय मुद्दों को जनता के बीच रखकर वोट की अपील कर रहा हैं. ऐसे में झारखंड में बढ़ते महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और दुष्कर्म की घटना को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहा है और विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी की ओर से महिला सुरक्षा के मामले पर कुछ भी बोलने से बचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- तीसरे चरण में 2113 बूथ अतिसंवेदनशील, हजारीबाग पर रहेगी विशेष नजर

बीजेपी को चुनाव हारने का डर
झारखंड विकास मोर्चा की महिला विंग की अध्यक्ष और हटिया विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी शोभा यादव ने कहा है कि राजधानी और राज्य में महिला दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं. लेकिन इस मुद्दे पर सत्ताधारी दल कोई बात नहीं कर रहा हैं, क्योंकि उन्हें डर है इस मुद्दे को लेकर वह चुनाव हार ना जाएं. उन्होंने कहा है कि महिलाएं चिंतित हैं कि उनकी बेटियां कैसे सुरक्षित रहेगी. इसका जवाब मुख्यमंत्री रघुवर दास को देना चाहिए, आखिर इस मुद्दे पर वह क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं.

बीजेपी कर रही जागरूकता की अपील
जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री पूजा कपिल मिश्रा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान कई शहरों का दौरा किया. उनसे महिला सुरक्षा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि सरकार पूरी तरह से महिलाओं को सुरक्षा देना चाहती है. हालांकि आम लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले महिलाएं सुरक्षित हैं और बाहर जाकर काम भी कर रही हैं. दुष्कर्म जैसी घटनाओं को लेकर विकृत मानसिकता के लोगों पर समाज के लोगों को नजर रखने की जरूरत है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी की सरकार ने झारखंड ही नहीं देश भर में महिलाओं के लिए सुरक्षा का माहौल मुहैया कराया कराया है और बीजेपी हर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर काम करने का प्रयास कर रही है.

Intro:रांची.चुनावी मौसम में जहां पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाण चला रहे है। तो वहीं कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर विपक्ष तो हल्ला बोल रहा है।लेकिन विपक्षी दलों का मानना है कि सरकार और बीजेपी ने कुछ ऐसे मुद्दों पर मौन धारण कर लिया है। जिससे इस चुनाव में उन्हें नुकसान हो सकता है। बात जब महिला सुरक्षा की होती है तो विपक्ष जमकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहा है। जबकि बीजेपी महिला सुरक्षा जैसे मामलों के लिए लोगों से जागरूक होने मात्र की अपील कर रही है।





Body:विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल क्षेत्रीय मुद्दों को जनता के बीच रखने का काम कर रहा है। जबकि बीजेपी राष्ट्रीय मुद्दों को जनता के बीच रखकर वोट की अपील कर रहा हैं। ऐसे में झारखंड राज्य में बढ़ते महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और दुष्कर्म की घटना को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे है और विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी की ओर से महिला सुरक्षा के मामले पर कुछ भी बोलने से बचा जा रहा है ।


झारखंड विकास मोर्चा की महिला विंग की अध्यक्ष और हटिया विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी शोभा यादव ने कहा है कि राजधानी और राज्य में महिला दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं।लेकिन इस मुद्दे पर सत्ताधारी दल कोई बात नहीं कर रहा हैं। क्योंकि उन्हें डर है इस मुद्दे को लेकर वह चुनाव हार ना जाए। उन्होंने कहा है कि महिलाएं चिंतित हैं कि उनकी बेटियां कैसे सुरक्षित रहेगी। इसका जवाब मुख्यमंत्री रघुवर दास को देना चाहिए।आखिर इस मुद्दे पर वह क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं।


Conclusion:जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री पूजा कपिल मिश्रा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान कई शहरों का दौरा किया है।उनसे महिला सुरक्षा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि सरकार पूरी तरह से महिलाओं को सुरक्षा देना चाहती है। हालांकि आम लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले महिलाएं सुरक्षित हैं और बाहर जाकर काम भी कर रही हैं। दुष्कर्म जैसी घटनाओं को लेकर विकृत मानसिकता के लोगों पर समाज के लोगों को नजर रखने की जरूरत है।उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी की सरकार ने झारखंड ही नहीं देश भर में महिलाओं के लिए सुरक्षा का माहौल मुहैया कराया कराया है और बीजेपी हर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर काम करने का प्रयास कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.