रांचीः झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में पार्टी संपन्न हुए चुनाव की समीक्षा करेगी. इसके साथ ही पार्टी सुप्रीमो आगे की रणनीति तैयार करेंगे. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में पार्टी के विलय की जोरो पर चल रही चर्चा से पार्टी विधायक प्रदीप यादव ने साफ तौर पर इंकार किया है.
उन्होंने मीडिया में चल रही चर्चा को लेकर अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पार्टी का जवाब कार्यसमिति देगी और मुझसे जुड़ी बातें का जवाब मैं दूंगा. उन्होंने कहा कि जिनके नाम की चर्चा हो रही है. सही जवाब वही दे सकते हैं. प्रदीप यादव ने कहा कि अगर मेरा नाम इस चर्चा में शामिल होता तो इसका जवाब मैं जरूर देता. वहीं पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के नाम की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि इसका जवाब अध्यक्ष ही दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में CAA के समर्थन में आईं अन्नपूर्णा देवी, कहा- कांग्रेस कर रही मुसलमानों को दिग्भ्रमित
बता दें कि राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि झारखंड विकास मोर्चा का विलय बीजेपी में हो सकता है. हालांकि यह चर्चा चुनाव संपन्न होने से पहले भी जोरों पर था, लेकिन महागठबंधन की सरकार के गठन के बाद एक बार फिर पार्टी के विलय होने की चर्चा हो रही है. लेकिन पार्टी विधायक ने इससे साफ इनकार कर दिया है.