रांची: विधानसभा चुनाव 2019 के पहले और दूसरे फेज के उम्मीदवारों के चयन के लिए झारखंड विकास मोर्चा द्वारा मंगलवार को रायशुमारी का दौर जारी हुआ, जो बुधवार को खत्म होगा. इसके बाद पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकते हैं.
विधानसभा चुनाव 2019 के लिए पहले और दूसरे चरण के अंतर्गत पड़ने वाले जिलों के जेवीएम के संभावित उम्मीदवारों को लेकर संबंधित विधानसभा के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जा रही है. हालांकि बचे जिले जिनमें तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में चुनाव होने हैं, उनकी रायशुमारी 6 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 81 विधानसभा सीटों पर रण के लिए JDU तैयार, पहले चरण के लिए बनाई 'अभियान समिति'
पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इस रायशुमारी को लेकर कहा कि चुनाव की तारीखों के ऐलान को ध्यान में रखते हुए राजधानी रांची में ही उम्मीदवारों के चयन के लिए अचानक बैठक बुलाई गई. पार्टी कमिटी अगर सभी जिलों में जाकर यह चर्चा करेगी, तो समय बर्बाद होगा. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए जिस कमेटी का गठन किया गया है उनके अनुसार ही रांची में रायशुमारी का निर्णय लिया गया है.