रांची: झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर केंद्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह ने मंगलवार को पार्टी विधायक प्रदीप यादव को नोटिस भेजा है. जिसमें उनसे लगातार मीडिया में दिए जा रहे बयानों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदीप यादव की ओर से पार्टी के अनुशासन को तोड़ा जा रहा है. इस संबंध में 48 घंटे के अंदर प्रदीप यादव अपना स्पष्टीकरण दें.
![JVM issued letter to Pradeep Yadav for Anti party activities in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5952346_new1234.jpg)
अगर प्रदीप यादव ने 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण नहीं दिया, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. पत्र में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदीप यादव पार्टी लाइन के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इसके साथ ही 20 जनवरी को गोड्डा में कांग्रेस की ओर से सीएए के खिलाफ आयोजित सभा में पार्टी के निर्देश के बिना शामिल हुए और भाषण भी दिया. जबकि पार्टीस्तर पर सीएए पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- संसाधनों को जल्द किया जाएगा दुरुस्त
इसके अलावा 23 जनवरी को प्रदीप यादव ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह उस दौरान मौजूद रहे. इसके बाद 30 जनवरी को गोड्डा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की उन्होंने मंशा भी जाहिर की. इसे ध्यान में रखते हुए प्रदीप यादव से स्पष्टीकरण मांगा गया है.