रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र से लगभग 12 हजार से लीड कर रहे जेवीएम के प्रत्याशी बंधु तिर्की ने जनता का आभार जताया है. उन्होंने पंडरा बाजार समिति स्थित बने स्ट्रांग रूम में ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि पार्टी का मकसद राज्य से बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है और उसके लिए हर कोशिश की जाएगी.
उन्होंने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उनके लिए चुनाव लड़ा है क्योंकि कई दिनों तक उन्हें गलत आरोप में जेल में रहना पड़ा था. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने ही चुनाव की बागडोर संभाली थी और उनके मेहनत की वजह से ही वह मांडर विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं.
हालांकि उन्होंने कहा कि अगर उनकी जीत होती है तो मांडर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने जो काम किए है उसको आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा और जनता की बुनियादी सुविधाओं समेत स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए बेहतर काम करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी देखें- जमशेदपुर पूर्वी सीट से CM रघुवर दास पीछे, ईटीवी भारत से सरयू राय की खास बातचीत
उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन के पक्ष में नतीजे आते हैं तो पार्टी बैठक कर विचार करेगी कि आगे की क्या रणनीति होगी. वहीं, उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी तय करेंगे कि पार्टी महागठबंधन के साथ जाती है या नहीं.