रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण में होने वाले 13 विधानसभा क्षेत्र को लेकर जेवीएम ने अपने 9 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इन प्रत्याशियों पर अपना भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें-टाटा कंपनी के अंदर चलेगी इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार, गो-ग्रीन के तहत टाटा स्टील की पहल
पांकी विधानसभा क्षेत्र से रूद्र प्रताप शुक्ला को जेवीएम ने प्रत्याशी घोषित किया है. रूद्र प्रताप शुक्ला ने कहा कि छात्र जीवन काल से ही वह चुनौतियों से लड़ते आ रहे हैं और इस बार भी वो चुनौती के साथ ही चुनावी मैदान में उतरने का काम कर रहे हैं.
रूद्र ने कहा कि पांकी विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने हमेशा से ही लड़ाई की है. उन्होंने बताया कि वह आजसू पार्टी में पिछले 12 सालों से एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे लेकिन बाबूलाल मरांडी के आदर्शों और विचारों से प्रभावित होकर उन्होंने जेवीएम में शामिल होने का निर्णय लिया.
चतरा विधानसभा से तिलेश्वर राम को बाबूलाल मरांडी ने भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित किया है. तिलेश्वर राम ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने एक छोटे कार्यकर्ता पर भरोसा जताकर टिकट देने का काम किया है उनके इस भरोसे को टूटने नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि वो पार्टी से 2010 से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में चतरा के जिला अध्यक्ष भी हैं.
हुसैनाबाद से प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा को जेवीएम ने घोषित किया है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद की सर्वांगीण विकास करना ही मेरा संकल्प है. वीरेंद्र ने कहा कि वो बाबूलाल मरांडी के पार्टी से पहले से ही जुड़े हुए थे और उनके राजनीतिक तौर तरीके और उनके कार्य से वो बहुत ही प्रभावित रहे हैं.
वहीं, छतरपुर विधानसभा से धर्मेंद्र प्रकाश बादल को प्रत्याशी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि वो बाबूलाल मरांडी की आईडियोलॉजी और उनके कार्य से प्रभावित होकर जेवीएम से जुड़े. उन्होंने बताया कि जेवीएम से जुड़ने से पहले वो बीजेपी से जुड़े हुए थे. राजनीतिक जीवन की शुरुआत बीजेपी ने किया था ऐसे में बाबूलाल मरांडी के विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने जेवीएम का हाथ थामा.