ETV Bharat / city

झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, एरियर भुगतान की रखी मांग

झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में गुरुवार को विद्युतकर्मी एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता संजय कुमार से मिले और अपनी विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा.

झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ
झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:03 PM IST

रांचीः झारखंड ऊर्जा विकास निगम सप्लाई एरिया बोर्ड मेदिनीनगर के तहत आने वाले डाल्टेनगंज, गढ़वा, लातेहार के विभिन्न एजेंसियों में कार्यरत विद्युतकर्मी गुरुवार को झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता संजय कुमार से मिले. इस दौरान विद्युतकर्मियों से संबंधित मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया.

कार्रवाई की मांग

महाप्रबंधक के साथ हुए वार्ता में उपस्थित झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पिछले 2017 से विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से इस एरिया बोर्ड के अंतर्गत आने वाले विद्युतकर्मी लगातार अपनी सेवा देते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें समय पर माहवारी का भुगतान नहीं हो पा रहा है. वहीं 2017 से लेकर अब तक लगभग 6 बार से ज्यादा राज्य सरकार की ओर से महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी हुई. बावजूद आज तक एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है, जिसको लेकर एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता संजय कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए इस पर अविलंब कार्रवाई की मांग की गयी है.

महाप्रबंधक ने दिया आश्वासन

साथ ही, यह बात भी सामने आई कि पूरे राज्य के अंदर हर एरिया बोर्ड और ट्रांसमिशन जोन मे काम कर रहे आउटसोर्स कंपनियों से सब लोग परेशान हैं. हर तरफ पेमेंट सहित एरियर, सेफ्टी किट अपडेट नहीं है. इससे कोरोना के इस महामारी में भी अपनी जान जोखिम में डालकर कर्मी काम कर रहे हैं. वहीं संघ के महामंत्री अमित कुमार शुक्ला ने पलामू विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में कार्यरत धर्मदेव के काम के दौरान घायल होने का मामला उठाया, जिसका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा था. महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता संजय कुमार ने संबंधित पदाधिकारी को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि विद्युतकर्मी का सही तरीके से इलाज हो सके. साथ ही सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया है, कि पूरे मामले में विभाग की ओर से समुचित कार्रवाई की जाएगी.

रांचीः झारखंड ऊर्जा विकास निगम सप्लाई एरिया बोर्ड मेदिनीनगर के तहत आने वाले डाल्टेनगंज, गढ़वा, लातेहार के विभिन्न एजेंसियों में कार्यरत विद्युतकर्मी गुरुवार को झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता संजय कुमार से मिले. इस दौरान विद्युतकर्मियों से संबंधित मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया.

कार्रवाई की मांग

महाप्रबंधक के साथ हुए वार्ता में उपस्थित झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पिछले 2017 से विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से इस एरिया बोर्ड के अंतर्गत आने वाले विद्युतकर्मी लगातार अपनी सेवा देते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें समय पर माहवारी का भुगतान नहीं हो पा रहा है. वहीं 2017 से लेकर अब तक लगभग 6 बार से ज्यादा राज्य सरकार की ओर से महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी हुई. बावजूद आज तक एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है, जिसको लेकर एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता संजय कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए इस पर अविलंब कार्रवाई की मांग की गयी है.

महाप्रबंधक ने दिया आश्वासन

साथ ही, यह बात भी सामने आई कि पूरे राज्य के अंदर हर एरिया बोर्ड और ट्रांसमिशन जोन मे काम कर रहे आउटसोर्स कंपनियों से सब लोग परेशान हैं. हर तरफ पेमेंट सहित एरियर, सेफ्टी किट अपडेट नहीं है. इससे कोरोना के इस महामारी में भी अपनी जान जोखिम में डालकर कर्मी काम कर रहे हैं. वहीं संघ के महामंत्री अमित कुमार शुक्ला ने पलामू विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में कार्यरत धर्मदेव के काम के दौरान घायल होने का मामला उठाया, जिसका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा था. महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता संजय कुमार ने संबंधित पदाधिकारी को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि विद्युतकर्मी का सही तरीके से इलाज हो सके. साथ ही सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया है, कि पूरे मामले में विभाग की ओर से समुचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.