रांची: जस्टिस हरीश चंद्र मिश्रा को झारखंड हाई कोर्ट का नया एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया है. उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश अब आगे से मुख्य न्यायाधीश कार्यालय का कामकाज देखेंगे.
शुक्रवार सुबह हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार के निधन के बाद जस्टिस हरीश चंद्र मिश्रा को यह जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे लोहरदगा, फूंकेंगे बिगुल
हरीश चंद्र मिश्रा को झारखंड हाई कोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाए जाने को लेकर कानून और न्याय मंत्रालय ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है.