रांची: अक्सर सुर्खियों में रहनेवाला राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स एक बार फिर से चर्चा में है. जहां जूनियर डॉक्टर और मरीज के बीच में मारपीट का मामला सामने आया है.
डॉक्टर और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े
बुधवार को अस्पताल के इमरजेंसी में गिरिडीह के बीजेपी नेता अपना पैर टूटने के बाद इलाज कराने पहुंचे थे. वहां मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि मरीज को हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास ले जाएं, यहां इनका इलाज संभव नहीं है. जिसे लेकर बीजेपी नेता के साथ आए कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों पर दबाव बनाना चाहा. डॉक्टरों के लगातार मना करने के बाद कार्यकर्ताओं और डॉक्टरों के बीच में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें- कुख्यात अपराधी शहादत गिरफ्तार, दो वर्षों से तलाश रही थी पुलिस
दोषियों पर होगी कार्रवाई
इसके बाद बात बढ़ती चली गई और दोनों तरफ से हाथापाई भी शुरू हो गई. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को रोका और मामला शांत कराया. इस मामले पर निदेशक ने संज्ञान लिया और दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है.