रांचीः राजधानी रांची में 66 परीक्षा केंद्रों पर झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया. परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली जा रही है. इस परीक्षा में राज्य के विभिन्न जिलों के हजारों परीक्षार्थी शामिल हुए.
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया. इस परीक्षा के तहत विभिन्न विभागों में नियुक्ति की जाएगी. बताते चलें कि 23 जनवरी 2022 से 22 फरवरी 2022 तक परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन मोड में इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था. रविवार को यह परीक्षा रांची के 66 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. लगभग तीस हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक हुई. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 4:00 बजे तक निर्धारित हैं. परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिन पदों के लिए परीक्षा ली जा रही है उसमें जूनियर इंजीनियर(इलेक्ट्रिकल), जूनियर इंजीनियर (सिविल), और जूनियर इंजीनियर(मैकेनिकल) के पद शामिल हैं.