रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं, आठवीं और नौवीं के साथ दसवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू की गई है. जल्द ही आवेदन को लेकर विज्ञापन भी जारी किया जाएगा. उम्र सीमा की गणना को लेकर कार्मिक विभाग विचार कर रही है. इस मामले को लेकर जेपीएससी और कार्मिक विभाग के बीच मंथन चल रहा है.
ये भी पढ़े- झारखंड में जल्द होगी लीडरशिप स्कूल योजना की शुरूआत, शिक्षा विभाग कर रहा स्कूलों का निरीक्षण
सातवीं, आठवीं और नौवीं के साथ-साथ दसवीं सिविल सेवा परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हों इसकी तैयारी चल रही है. कार्मिक विभाग और जेपीएससी की ओर से अब तक उम्र सीमा को लेकर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया जा सका है. इसी के लिए विज्ञापन में देरी हो रही है. हालांकि फरवरी के पहले सप्ताह तक विज्ञापन जारी करने को लेकर सहमति बन सकती है. एक साथ कुल 4 जेपीएससी परीक्षा के जरिये 245 पदों पर नियुक्ति लेनी है.
पदाधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी
सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पठन-पाठन की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. राज्य के 50 प्रखंडों की स्थिति तो बेहद ही खराब है. इसे लेकर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों के ऑनलाइन पठन-पाठन की स्थिति को लेकर एक डेटा तैयार किया है. इसमें 50 प्रखंडों के बीईईओ को शोकॉज जारी किया गया है. इन प्रखंडों के स्कूलों में सरकारी स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस से जोड़ा तक नहीं गया है. कोविड-19 के मद्देनजर राज्य भर में निजी स्कूलों में भी ऑनलाइन पठन-पाठन का निर्देश जारी हुआ था लेकिन 1 साल बीतने के बाद भी इन प्रखंडों के सरकारी स्कूलों के बच्चे ऑनलाइन क्लासेस से वंचित रहे. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर है. पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी.