रांची: झारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार का असर झारखंड में आगामी दिनों में होने वाली कई परीक्षाओं पर पड़ सकता है. कोरोना के कारण कई परीक्षाएं स्थगित हो सकती है. इसे लेकर संकेत भी मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार ने जारी की होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइंस, जानें क्या है बदला
स्थगित हो सकती है जेपीएससी मेंस की परीक्षा
कोरोना का सबसे पहला असर जेपीएससी मेंस की परीक्षा पर पड़ सकता है. जिसे 28 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022 तक 2 पालियो में आयोजित किया जाना है. झारखंड में 15 जनवरी 2022 तक सभी शैक्षणिक गतिविधि को बंद कर दिया गया है. जिसके आगे भी बढ़ाए जाने की उम्मीद है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि मेंस की परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित हो सकती है. इधर जेपीएससी के खिलाफ आंदोलनरत अभ्यर्थी भी लगातार मुख्य परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं और कोरोना के बीच में ही आंदोलन करने के मूड में हैं.
10वीं और 12वीं की परीक्षा पर भी संकट
झारखंड में जिस रफ्तार से एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि सिर्फ जेपीएससी की मुख्य परीक्षा ही नहीं बल्कि कई परीक्षाएं स्थगित हो सकती है. इसमें जेएसएससी नियुक्ति परीक्षा के साथ-साथ दसवीं और बारहवीं की पहली टर्म की परीक्षा भी शामिल है. राज्य सरकार और शिक्षा विभाग असमंजस की स्थिति में है. फिलहाल 15 जनवरी तक शिक्षण गतिविधियों को विराम लगा दिया गया है.
आंदोलन के मूड में अभ्यर्थी
दूसरी ओर सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा के विरोध में आंदोलनरत अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा रद्द करने की मांग लगातार कर रहे हैं. कोरोना वायरस के बीच यह अभ्यर्थी एक बार फिर अपने आंदोलन को तेज करने की बात कह रहे हैं. जनवरी के अंतिम सप्ताह में रांची के मोरहाबादी में एक बार फिर आंदोलन करने की रूपरेखा को तैयार किया गया है.