रांची: झारखंड में 252 पदों के लिए 7वीं से 10वीं तक की संयुक्त सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा हो रही है. परीक्षा दो पालियों में हो रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से होगी. कोरोना को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 7th-10th JPSC EXAM: एक बार फिर तारीख में फेरबदल, अब 19 सितंबर को ली जाएगी परीक्षा
परीक्षा के लिए बनाए गए 1102 सेंटर
जेपीएससी की सिविल सेवा पीटी परीक्षा के लिए राज्यभर में 1102 सेंटर बनाए गए हैं. जहां 3 लाख 69 हजार 327 परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे हैं. वहीं अगर रांची की बात करें तो यहां 196 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 70 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं.
कोरोना गाइडलाइन का पालन
संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. अभ्यर्थियों के लिए मास्क और फेस कवर लगाना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावे अभ्यर्थियों के लिए सेनेटाइजर और पारदर्शी बोतल में पानी लाना भी अनिवार्य किया गया है. परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. यह विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि परीक्षा केंद्रों के बाहर भी किसी प्रकार की भीड़ ना लगे.