रांची: JPCC नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव और 5 कार्यकारी अध्यक्ष के अभिनंदन की तैयारियों में जुट गई है. बुधवार को नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष समेत कार्यकारी अध्यक्ष रांची पहुंचेंगे, जिनका बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे.
![JPCC state president Dr. Rameshwar Oraon will arrive in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4257316_new.jpg)
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि रांची पहुंचते ही नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों का बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें झारखंड के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री रघुवर दास कोनार सिंचाई परियोजना का 28 अगस्त को करेंगे उद्घाटन, 42 साल बाद किसानों की पूरी हुई ख्वाहिश
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष के आने के बाद आलाकमान के निर्देशों के अनुसार पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी. नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के साथ पार्टी एकमत होकर चुनावी मैदान में उतरेगी. गौरतलब है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और 5 कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी, केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर, संजय लाल पासवान और मानस सिन्हा शामिल हैं.