रांचीः जेपीसीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने सोमवार को जिला अध्यक्षों के साथ पहली बैठक की. जिसमें जिला अध्यक्षों को बूथ को मजबूत करने का टास्क दिया गया है. उन्होंने कहा है कि युद्ध का समय है, इसमें पार्टी को जुट जाना है, सब मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे. अगर गठबंधन नहीं होगा तो 81 सीट पर उम्मीदवार उतारेंगे और गठबंधन होगा तो जो सीट मिलेगी उस पर मजबूती से पार्टी उतरेगी.
जेपीसीसी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ मजबूत होना जरूरी है, ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ उतर सके. इसके साथ ही सभी प्रमंडल और जिले में दौरा कर समीक्षा की जाएगी और बूथ कमेटी की कमी को दूर किया जाएगा.
हेमंत सोरेन से महागठबंधन पर होगी चर्चा
वहीं, महागठबंधन का नेता कौन होगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तय आलाकमान करेगी, लेकिन महागठबंधन की बात को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का इंतजार किया जा रहा है. उनके आने के बाद जल्द ही महागठबंधन के मामले पर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बीजेपी का दावा पीएम के हर दौरे से मिलता है राज्य को गिफ्ट, 12 सितंबर को भी होगा ऐसा ही कुछ
जरुरत पड़ने पर बदले जाएंगे जिला अध्यक्ष
जिला अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में उन्हें दिए गए टेस्ट को लेकर जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिला अध्यक्षों से उनके क्षेत्र की रिपोर्ट मांगी गई है. जहां भी कमियां हैं, पार्टी उसे दूर करने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि अगर जिला अध्यक्षों के बदलने की स्थिति होगी, तो उस पर भी इस महीने के अंत तक सभी कवायद को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि संगठन को मजबूत करने में हमारा सहयोग होगा, तभी महागठबंधन मजबूत होगा.