ETV Bharat / city

पार्टी कार्यक्रम को लेकर JPCC पर उठ रहे सवाल, इरफान अंसारी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस ने दी नसीहत - झारखंड कांग्रेस पर उठ रहे सवाल

पिछले कई दिनों से कांग्रेस के कार्यक्रमों को लेकर सवाल उठ रहे हैं इसे लेकर अब प्रदेश कांग्रेस ने जवाब दिया है. इरफान अंसारी ने कहा कि कुछ लोग पार्टी हाई कमान को गलत मैसेज दे कर गुमराह कर रहे हैं.

JPCC advice on Irfan Ansari statement
राजीव रंजन,प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 4:01 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस में पिछले एक साल के दौरान स्थानीय मुद्दे को लेकर प्रदेश नेतृत्व की ओर से अपना कोई कार्यक्रम नहीं चलाया गया है. यहां तक कि लॉकडाउन के दौरान भी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ही झारखंड में कार्यक्रम चले हैं. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि राज्य गठन के बाद पहली बार ऐसा मौका है, जब मौजूदा नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर जीत हासिल की है और लगातार कोविड-19 के लॉकडाउन में कार्यक्रम चलाया गया है.

देखें वीडियो

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि झारखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भले ही कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम चले हैं. जिसमें कार्यकर्ताओं की बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी रही है. वहीं, कोविड-19 के दौर में आम लोगों के लिए प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता रहा है. सभी नेता कार्यकर्ता के द्वारा कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जाता रहा है.

ये भी पढ़ें: पहली बार रांची पहुंचेंगे भाजपा प्रदेश सह प्रभारी डॉ. सुभाष सरकार, भव्य स्वागत की तैयारी

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने फुरकान अंसारी को जारी किए गए शो कॉज नोटिस मामले पर कहा है कि पार्टी के कुछ बिचौलियों आलाकमान को गलत फीडबैक दे रहे हैं और गुमराह कर रहे हैं. इसे लेकर राजीव रंजन ने कहा है कि किसी भी बात को पार्टी फोरम में रखना चाहिए. मीडिया में बात करना अनुचित और गलत है. उन्होंने सवाल किया है कि कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते उनकी भी पार्टी के अंदर चल रहे ऐसे मामलों पर जवाबदेही बनती है. उन्हें भी बताना चाहिए कि वह कितने कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए क्या कुछ कर रहे हैं.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस में पिछले एक साल के दौरान स्थानीय मुद्दे को लेकर प्रदेश नेतृत्व की ओर से अपना कोई कार्यक्रम नहीं चलाया गया है. यहां तक कि लॉकडाउन के दौरान भी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ही झारखंड में कार्यक्रम चले हैं. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि राज्य गठन के बाद पहली बार ऐसा मौका है, जब मौजूदा नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर जीत हासिल की है और लगातार कोविड-19 के लॉकडाउन में कार्यक्रम चलाया गया है.

देखें वीडियो

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि झारखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भले ही कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम चले हैं. जिसमें कार्यकर्ताओं की बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी रही है. वहीं, कोविड-19 के दौर में आम लोगों के लिए प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता रहा है. सभी नेता कार्यकर्ता के द्वारा कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जाता रहा है.

ये भी पढ़ें: पहली बार रांची पहुंचेंगे भाजपा प्रदेश सह प्रभारी डॉ. सुभाष सरकार, भव्य स्वागत की तैयारी

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने फुरकान अंसारी को जारी किए गए शो कॉज नोटिस मामले पर कहा है कि पार्टी के कुछ बिचौलियों आलाकमान को गलत फीडबैक दे रहे हैं और गुमराह कर रहे हैं. इसे लेकर राजीव रंजन ने कहा है कि किसी भी बात को पार्टी फोरम में रखना चाहिए. मीडिया में बात करना अनुचित और गलत है. उन्होंने सवाल किया है कि कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते उनकी भी पार्टी के अंदर चल रहे ऐसे मामलों पर जवाबदेही बनती है. उन्हें भी बताना चाहिए कि वह कितने कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए क्या कुछ कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 2, 2020, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.