रांची: बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आये. रविवार को वो सदस्यता अभियान के तहत ओरमांझी प्रखंड पहुंचे. वहां सदस्यता दिलाने के साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साढे 4 साल में सरकार के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ा है. देश के गांव, गरीब, किसान, महिला और नौजवान के जीवन में बदलाव लाने का काम सरकार ने किया है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से विकास कर रहा है. जिससे देश और झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली लाना प्रधानमंत्री की सोच है.
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट हो, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना एवं राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना लागू करने का कार्य किया है.
35 लाख किसानों को योजना का मिलेगा लाभ- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर महीने से राज्य के किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिलेगा. सितंबर 2019 से राज्य के 35 लाख किसानों को मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले 3 महीने के अंदर सरकार द्वारा राज्य के 35 लाख किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से योजना की राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
वहीं, किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार तत्पर है. झारखंड के किसानों के लिए सरकार द्वारा 5 हजार करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. सरकार शुरू से ही महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दे रही है. वर्ष 2014 से अब तक राज्य में 1 लाख 90 हजार से अधिक सखी मंडल गठन किया गया है.
झारखंड पूरे देश में सबसे अव्वल राज्य- जेपी नड्डा
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बेहतर सरकार वो है, जो जनता का सुख-दुख समझे और उसे दूर करे. झारखंड एक ऐसा ही राज है. उन्होंने कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत सहित अन्य सभी योजनाओं को लागू करने में झारखंड पूरे देश में सबसे अव्वल राज्य रहा है. झारखंड सरकार गरीबी दूर करने के लिए किसानों, मजदूरों को सबल बना रही है. नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.